
Aakash Deep and Mukesh Kumar (Pic Source-X)
दलीप ट्रॉफी 2024 के ओपनिंग मुकाबले में बेहतरीन तेज गेंदबाज आकाश दीप ने इंडिया A की ओर से इंडिया B के खिलाफ दूसरी पारी में 42 गेंदों में 3 चौके और 4 छक्कों की मदद से 43 रनों की शानदार पारी खेली थी। हालांकि, आकाश दीप अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे थे। केएल राहुल के आउट होने के बाद आकाश दीप ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए टीम को लक्ष्य के पास पहुंचा दिया था, लेकिन इंडिया A इस मुकाबले को अपने नाम करने में नाकाम रहा।
मैच के खत्म होने के बाद आकाश दीप ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी पारी की कुछ तस्वीरें और वीडियो साझा की। एक वीडियो में आकाश दीप द्वारा मुकेश कुमार को बाउंड्री जड़ते हुए देखा गया। उन्होंने बेहतरीन तरीके से इस गेंद को मिड-ऑन की ओर बाउंड्री की ओर खेला। बता दें कि इस मैच की पहली पारी में मुकेश कुमार ने आकाश दीप को आउट किया था और उन्होंने इस वीडियो पर रिएक्ट करते हुए इंडिया A के खिलाड़ी को ट्रोल करने का मौका नहीं छोड़ा।
मुकेश कुमार ने इस वीडियो पर कमेंट किया कि, ‘भाई आउट वाली भी डाल दे यार।’ मुकेश कुमार के अलावा नवदीप सैनी ने भी इस वीडियो पर कमेंट किया कि, ‘तेरी वीडियो भी तैयार है भाई लेकिन बहुत ही अच्छा खेले आप।’
ये रहा वीडियो:
View this post on Instagram
A post shared by Akash Deep (@akash.deep969)
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए आकाश दीप को भारतीय टीम में शामिल किया गया है
बता दें, आकाश दीप ने इंडिया A की ओर से खेलते हुए पहली पारी में चार विकेट झटके, जबकि दूसरी पारी में उन्होंने पांच विकेट अपने नाम किए। यही वजह है कि इस युवा तेज गेंदबाज को बांग्लादेश के खिलाफ आगामी दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। घरेलू क्रिकेट में आकाश दीप का प्रदर्शन हमेशा ही काफी अच्छा रहा है।
यही नहीं इसी साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ आकाश दीप ने अपना टेस्ट डेब्यू किया था। जसप्रीत बुमराह को भारतीय टीम ने चौथे टेस्ट के लिए आराम दिया था और इस कारण से आकाश दीप को खेलने का मौका मिला था। उन्होंने अपने पहले मैच की पहली पारी में तीन विकेट झटके। अब बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में भी यह युवा तेज गेंदबाज अपनी गेंदबाजी से छाप जरूर छोड़ना चाहेगा।
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव
IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ
IND vs SA 2025: शुभमन गिल के ख़राब फॉर्म के बीच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने T20I उप-कप्तानी पर उठाए सवाल
IND vs SA 2025: ‘अक्षर को नंबर 3 पर भेजना उन्हें भेड़ियों के बीच फेंकने जैसा’ – डेल स्टेन ने भारत की आलोचना की

