
Drona Desai (Source X)
Who is Drona Desai: अहमदाबाद के 18 साल के द्रोण देसाई इस समय सुर्खियों में हैं। इस युवा क्रिकेटर ने ऐसे कारनामे किए हैं कि कोई भी क्रिकेट फैन इसकी तारीफ किए बिना नहीं रहेगा। द्रोण देसाई ने अंडर-19 स्कूल लेवल क्रिकेट टूर्नामेंट में सेंट जेवियर्स स्कूल की ओर से खेलते हुए 498 रनों की मैराथन पारी खेली। अपनी इस शानदार पारी से उन्होंने कई दिग्गज खिलाड़ियों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। इस शानदार पारी के दम पर उन्होंने अपनी टीम को 712 रनों से जीत दिलाई।
द्रोण देसाई सेंट जेवियर्स लॉयला हॉल के छात्र हैं, उन्होंने इस पारी के दम पर गुजरात के इंटर-स्कूल क्रिकेट में सबसे ज्यादा व्यक्तिगत स्कोर दर्ज करने वाले खिलाड़ियों की सूची में अपना नाम दर्ज कराया है। 498 रनों की यह शानदार पारी उन्होंने JL इंग्लिश स्कूल के खिलाफ दीवान बल्लुभाई कप (अंडर-19 आयु वर्ग) में खेली।
320 गेंदों में जड़े 498 रन
देसाई ने 320 गेंदों पर 86 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 498 रनों की यादगार पारी खेली। देसाई का 498 रनों का स्कोर भारत में तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है। सबसे बड़ा स्कोर 2016 में प्रणव धनावड़े द्वारा बनाया गया था, जिन्होंने भंडारी कप इंटर-स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में नाबाद 1009* रन बनाए थे। इसके बाद, 2013 में पृथ्वी शॉ ने हैरिस शील्ड में 546 रन बनाए थे।
500 रनों के आँकड़ें तक नहीं पहुंच पाना निराशाजनक
देसाई अपने 498 रनों के बारे में अंजान थे और वह दो रन से 500 रनों का आंकड़ा न छू पाने पर निराश थे। उन्होंने इस पारी को अपने कोच जय प्रकाश पटेल को समर्पित किया, जिनके निर्देशन में वह सात साल की उम्र से ट्रेनिंग कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, “मैं निराश हूं कि मैं 500 रन से 2 रन चूक गया, लेकिन कुल मिलाकर मैं बहुत खुश हूं। मैंने यह पारी जय प्रकाश पटेल सर को समर्पित की है, जिन्होंने मुझे शुरुआत से ही मेरी विकेट की कीमत समझाई। मैंने अपनी पारी में 86 चौके और सिर्फ 7 छक्के लगाए, और अधिकतर चौके ग्राउंड शॉट्स थे। 14 साल की उम्र तक, उन्होंने मुझे सिर्फ ग्राउंड शॉट्स खेलने को कहा था।”
अब यह देखना बाकी है कि द्रोण देसाई अपने इस प्रदर्शन का कितना लाभ उठा सकते हैं, क्या वह राज्य की टीमों और सीनियर टीमों में जगह बना सकते हैं, जैसे कि पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल और गुजरात के ओपनिंग बल्लेबाज प्रियांक पांचाल ने किया था।
13 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
‘2027 में भारत और इंग्लैंड का दौरा कर पाऊँ’ मिचेल स्टार्क ने अब जाकर बताई T20I से रिटायरमेंट की असली वजह
टी20 वर्ल्ड कप पोस्टर से सलमान अली आगा का नाम गायब, पीसीबी ने जताई नाराजगी!
SM Trends: 13 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

