
दिल्ली प्रीमियर लीग टी20 के पहले सीजन को सफल बनाने और इसको बढ़ावा देने के लिए, भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 17 अगस्त को सीजन के पहले मैच में खेलने का फैसला लिया है। दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) ने दिल्ली प्रीमियर लीग टी20 की शुरुआत की है। पहला सीजन 17 अगस्त से शुरू हो रहा है और इस टूर्नामेंट में कई भारतीय खिलाड़ी और आईपीएल के सितारे नजर आएंगे।
टूर्नामेंट के पहले ही मुकाबले में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी नजर आने वाले हैं। हालांकि, पंत सिर्फ एक ही मुकाबला खेलेंगे, उन्होंने इसको लेकर पहले ही आयोजकों को सूचित कर दिया है। ऋषभ पंत पुरानी दिल्ली 6 टीम के लिए खेलते हुए दिखेंगे और उनका पहला मुकाबला साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के खिलाफ होगा। साउथ दिल्ली टीम की कप्तानी आयुष बडोनी करेंगे। वहीं, पंत के साथ ईशांत शर्मा भी खेलते हुए नजर आएंगे, जो पुरानी दिल्ली 6 टीम का हिस्सा हैं।
ऋषभ पंत की उपलब्धता हमेशा से डीपीएल के आयोजकों के लिए चिंता का कारण थी, क्योंकि पंत टीम इंडिया का हिस्सा हैं और ऐसे में उनका शेड्यूल काफी व्यस्त रहता है। हालांकि, वे पहला मैच खेलने के लिए तैयार हो गए हैं।
DPL के पहले मैच के बाद लाल गेंद की ट्रेनिंग पर लौट आएंगे ऋषभ पंत
टाइम्स ऑफ इंडिया को पंत के करीबी सूत्रों ने बताया, “ऋषभ ने DPLटी20 का पहला मैच खेलने के लिए सहमति जताई है, क्योंकि वह इस पहल का हिस्सा बनना चाहते हैं जो दिल्ली में युवाओं को एक बेहतरीन मंच प्रदान करेगी। वह अपने करियर में दिल्ली क्रिकेट द्वारा निभाई गई भूमिका को स्वीकार करते हैं। हालांकि, उनके लिए खुद का ख्याल रखना महत्वपूर्ण है, क्योंकि आने वाला टेस्ट सीजन लंबा है।”
सूत्र ने आगे कहा, “देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए पूरी तरह से फिट होना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। वह डीपीएल के पहले मैच के बाद लाल गेंद की ट्रेनिंग पर लौट आएंगे और सितंबर के पहले सप्ताह में दलीप ट्रॉफी से शुरू होने वाले लंबे फॉर्मेट के सीजन की तैयारी शुरू करेंगे। DDCA और पुरानी दिल्ली 6 मैनेजमेंट ऋषभ के इस कदम की सराहना करता है और उनकी प्रतिबद्धताओं का भी सम्मान करता है।”
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव
IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ
IND vs SA 2025: शुभमन गिल के ख़राब फॉर्म के बीच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने T20I उप-कप्तानी पर उठाए सवाल
IND vs SA 2025: ‘अक्षर को नंबर 3 पर भेजना उन्हें भेड़ियों के बीच फेंकने जैसा’ – डेल स्टेन ने भारत की आलोचना की

