
Dinesh Karthik (Image Credit- Instagram)
इस समय जारी SA20 लीग में Dinesh Karthik Paarl Royals टीम का हिस्सा हैं, दूसरी ओर ये टीम टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर रही है। वहीं कार्तिक भी नेट्स के अलावा मैच में अपना जलवा दिखा रहे हैं, इसी कड़ी में कार्तिक ने एक नई रील वीडियो शेयर की है और उसमें उनका अलग ही अवतार नजर आ रहा है।
Paarl Royals टीम आज खेलेगी अहम मैच
Paarl Royals टीम ने SA20 लीग के इस सीजन के शुरूआत से धाकड़ प्रदर्शन किया है, ऐसे में ये टीम आसानी से आगे बढ़ गई थी। अब आज ये टीम Qualifier 1 मैच खेलने जा रही है, जहां Paarl Royals का सामना MI Cape Town से होने जा रहा है और इस ग्रुप स्टेज में MI टीम ने Royals को हार का स्वाद चखाया था।
Dinesh Karthik ने तो गजब ही कर दिया बॉस
*Dinesh Karthik ने अहम मैच से पहले नेट्स में किया कड़ा अभ्यास।
*Qualifier 1 के लिए कार्तिक ने अतरंगी शॉट्स की शानदार प्रैक्टिस।
*इस दौरान उन्होंने हर कोने में खेले एक से बढ़कर एक कड़क शॉट्स।
*फैन्स ने कमेंट कर लिखा- कार्तिक भाई आप फिर से IPL खेलो ना।
नेट्स में क्या कमाल के शॉट्स खेले हैं Dinesh Karthik ने
View this post on Instagram
A post shared by Dinesh Karthik (@dk00019)
एक नजर डालते हैं इस प्यारी सी रील वीडियो पर भी
View this post on Instagram
A post shared by Dinesh Karthik (@dk00019)
अपने कमबैक को हमेशा याद रखेगा ये खिलाड़ी
दिनेश कार्तिक ने कई साल टीम इंडिया के लिए क्रिकेट खेला है, इस दौरान वो लगातार टीम से अंदर-बाहर होते रहे। वहीं एक समय कार्तिक ने उम्मीद छोड़कर कमेंट्री की दुनिया में कदम रहा था, इस बीच IPL में दमदार प्रदर्शन कर उनकी टीम इंडिया में एंंट्री हो गई थी और वो अपने कमबैक को हमेशा याद रखेंगे। लेकिन कार्तिक कमबैक में दमदार प्रदर्शन नहीं कर पाए थे, उसके बाद वो टीम इंडिया में फिर कभी नजर नहीं आए। ऐसे में साल 2024 में इस खिलाड़ी ने बड़ा फैसला लिया था, जिसके तहत कार्तिक ने आईपीएल और इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। वैसे इस साल से कार्तिक RCB टीम के कोच की भूमिका में भी नजर आएंगे।
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव
IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ
IND vs SA 2025: शुभमन गिल के ख़राब फॉर्म के बीच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने T20I उप-कप्तानी पर उठाए सवाल
IND vs SA 2025: ‘अक्षर को नंबर 3 पर भेजना उन्हें भेड़ियों के बीच फेंकने जैसा’ – डेल स्टेन ने भारत की आलोचना की

