
Newzealand Team (Pic Source-Twitter)
आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए न्यूजीलैंड ने अपनी टीम की घोषणा 12 जनवरी को कर दी है। आगामी टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड टीम की कप्तानी मिचेल सैंटनर को सौंपी गई है। न्यूजीलैंड टीम को लेकर पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी बासित अली ने बड़ा बयान दिया है। बासित अली का मानना है कि न्यूजीलैंड टीम भारत और पाकिस्तान दोनों के लिए समस्या खड़ी कर सकती है।
बता दें कि, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मुकाबला 19 फरवरी को कराची में खेला जाएगा। भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश एक ही ग्रुप में है। 19 फरवरी को न्यूजीलैंड टीम इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट का पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ कराची में खेलेगी। कीवी टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का अपना दूसरा मैच 24 फरवरी को रावलपिंडी में बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी जबकि टीम दुबई में 2 मार्च को इंडिया के खिलाफ महत्वपूर्ण मुकाबला खेलती हुई नजर आएगी।
बासित अली ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो साझा की जिसमें उन्होंने कहा कि, ‘मिचेल सैंटनर की कप्तानी में न्यूजीलैंड टीम काफी मजबूत दिख रही है। टीम का तेज गेंदबाजी लाइनअप बहुत ही मजबूत है। यही नहीं स्पिनर्स को भी आगामी टूर्नामेंट में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए देखा जाएगा।
भारत और पाकिस्तान को आगामी टूर्नामेंट में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसा इसलिए भी क्योंकि न्यूजीलैंड के खिलाड़ी तेज गेंदबाजों के साथ-साथ स्पिनर्स के खिलाफ भी घातक साबित हो सकते हैं।’
आगामी टूर्नामेंट में न्यूज़ीलैंड को अपनी छाप छोड़ते हुए देखा जा सकता है
न्यूजीलैंड टीम में अनुभवी खिलाड़ी केन विलियमसन को भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए देखा जाएगा जबकि ऑलराउंडर की सूची भी शानदार है। आईसीसी इवेंट्स में टीम इंडिया का प्रदर्शन न्यूजीलैंड के खिलाफ इतना अच्छा नहीं रहा है। कीवी टीम को भी आगामी टूर्नामेंट में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए देखा जा सकता है।
यह रही न्यूजीलैंड टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए:
मिचेल सैंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, विल ओ’रूर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, बेन सियर्स, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग।
AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे
IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे
SM Trends: 5 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
IPL 2026: ‘मैं अपना मेंटल स्पेस खराब कर लूंगा’ – RR की कप्तानी की अफवाहों पर रियान पराग ने तोड़ी चुप्पी

