
Virat Kohli And Rahul Narain Kanal (Pic Source-X)
प्रसिद्ध भारतीय एक्टिविस्ट राहुल नारायण कनाल (Rahul Narain Kanal) ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत बनाम पाकिस्तान मैच के बाद अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली के साथ मुलाकात की। बता दें कि भारत और पाक के बीच 23 फरवरी को दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शानदार मैच खेला गया था, जिसे टीम इंडिया ने अपने नाम किया।
भारतीय टीम की ओर से अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए मैच विनिंग शतक बनाया। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने पाकिस्तान के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ तगड़ा प्रहार किया। वहीं मैच के बाद प्रसिद्ध भारतीय एक्टिविस्ट राहुल नारायण कनाल ने विराट कोहली से मुलाकात की।
उन्होंने विराट कोहली के साथ की अपनी तस्वीर को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है। उन्होंने इसके कैप्शन पर लिखा कि, ‘शुक्रिया किंग विराट कोहली का। कोई शब्द नहीं है बस सच्चा प्यार और सम्मान है। आप लीजेंड है और हमेशा रहेंगे। आप 140 करोड़ भारतीय लोगों को दर्शाते हैं। रब राखा।’
यह रहा प्रसिद्ध भारतीय एक्टिविस्ट राहुल नारायण कनाल का इंस्टाग्राम पोस्ट:
View this post on Instagram
View this post on Instagram
A post shared by Rahool N Kanal (@rahulnarainkanal)
टीम इंडिया आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में पहुंची
टीम इंडिया ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। उन्होंने इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में बांग्लादेश को हराया था, जबकि दूसरे मुकाबले को उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ जीता था। इन दोनों ही मैचों में भारतीय खिलाड़ियों ने काफी अच्छी बल्लेबाजी और गेंदबाजी की थी।
भारत को अब अपना अंतिम लीग मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है। यह मैच 2 मार्च को दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।