Skip to main content

ताजा खबर

CSK vs MI, Top 10 Memes: चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस के मैच के बाद सोशल मीडिया पर आई फनी मीम्स की बाढ़

CSK vs MI, Top 10 Memes: चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस के मैच के बाद सोशल मीडिया पर आई फनी मीम्स की बाढ़

Ruturaj Gaikwad (Pic Source-X)

आज यानी 23 मार्च को आईपीएल 2025 का तीसरा मैच चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच चेन्नई में खेला गया था। इस मैच को चेन्नई सुपर किंग्स ने चार विकेट रहते अपने नाम किया। चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से स्पिनर्स ने घातक गेंदबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस के ऊपर दबाव डाला।

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 155 रन बनाए। टीम की शुरुआत इतनी अच्छी नहीं हुई थी और रोहित शर्मा बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे। हालांकि मुंबई इंडियंस की ओर से कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 29 रन बनाए जबकि तिलक वर्मा ने 31 रन का योगदान दिया। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और अपनी टीम को मजबूत स्थिति पर लाकर खड़ा किया।

दीपक चाहर ने भी बल्लेबाजी से महत्वपूर्ण योगदान दिया और 28* रन की तूफानी पारी खेली। नमन धीर ने 17 रन बनाए। चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से शानदार स्पिनर नूर अहमद ने घातक गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 18 रन देकर चार विकेट झटके। नूर अहमद के अलावा खलील अहमद ने चार ओवर में 29 रन देकर तीन विकेट हासिल किया जबकि रविचंद्रन अश्विन और नाथन एलिस ने 1-1 विकेट लिया।

 रचिन रवींद्र ने खेली मैच विनिंग पारी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने इस मैच को अंतिम ओवर में अपने नाम किया। टीम की ओर से कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 53 रन की बहुमूल्य पारी खेली। ऋतुराज गायकवाड़ ने अपनी इस पारी के दौरान 6 चौके और तीन छक्के जड़े। चेन्नई की शुरुआत बीती अच्छी नहीं हुई थी और राहुल त्रिपाठी दो रन बनाकर आउट हो गए थे।

ऋतुराज गायकवाड़ के अलावा सलामी बल्लेबाज रचिन रवींद्र ने भी धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 65* रन की शानदार पारी खेली। शिवम दुबे 9 रन बनाकर आउट हो गए जबकि दीपक हुडा सिर्फ तीन रन ही बना पाए। रविंद्र जडेजा ने 17 रन बनाए। मुंबई इंडियंस की ओर से युवा स्पिनर विग्नेश पुथुर ने चार ओवर में 32 रन देकर तीन विकेट झटके जबकि दीपक चाहर और विल जैक्स ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।

আরো ताजा खबर

हर फॉर्मेट में अलग कप्तान बनाना गलती है: आकाश चोपड़ा

Aakash Chopra (Image Credit Twitter X)पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का मानना है की टीम इंडिया को हर प्रारूप के लिए अलग कप्तान नहीं बनाने चाहिए। खबर है कि भारत...

SM Trends: 13 अगस्त के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

Team India (Image Credit- Twitter X)भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा, जारी ताजा वनडे रैंकिंग में बल्लेबाजों की श्रेणी में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। रोहित को लेकर...

‘देश हमेशा पहले आता है…’ हरभजन सिंह ने भारत से एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ ने खेलने की गुजारिश की

Harbhajan Singh (Image Credit- Twitter X)पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने आगामी एशिया कप 2025 में पाकिस्तान टीम के खिलाफ मैच न खेलने को लेकर भारतीय क्रिकेट टीम से गुजारिश...

13 अगस्त, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

(Image Credit- Twitter X)1. WI vs PAK: वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे वनडे में दर्ज की 202 रनों से बड़ी जीत, सीरीज को 2-1 से किया नाम WI vs...