Skip to main content

ताजा खबर

CPL 2024: 24/4 के बाद मैदान में आया तूफान… St Lucia Kings ने 17.2 ओवरों के अंदर 200+ लक्ष्य का किया पीछा

CPL 2024 244 के बाद मैदान में आया तूफान St Lucia Kings ने 172 ओवरों के अंदर 200+ लक्ष्य का किया पीछा

CPL 2024, St. Lucia Kings Team (Photo Source: X/Twitter)

टी20 क्रिकेट में हाई-स्कोरिंग मुकाबलों में सफल रन चेज करना नई बात नहीं है, लेकिन अगर चेज करने वाली टीम ने शुरुआत में ही 4-5 विकेट गंवा दिए तो यह काम काफी ज्यादा मुश्किल हो जाता है। बहुत ही कम बार ऐसा हुआ है जब शुरुआती बड़े विकेट गंवाने के बाद टीमों को सफलता मिली है।

हाल ही में कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL 2024) में एक बड़ा कमाल देखने को मिला है। सेंट लुसिया किंग्स ने 202 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र 24 रन के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए थे। लेकिन फिर टीम ने 16 गेंदें शेष रहते हुए लक्ष्य का पीछा कर 5 विकेट से जीत हासिल की। बता दें, यह CPL के इतिहास की सबसे रोमांचक और यादगार चेज में से एक हैं। आइए आपको इस हाईवोल्टेज मुकाबले की पूरी कहानी बताते हैं।

CPL 2024: SKN Patriots ने पहले बल्लेबाजी कर बनाए थे 201 रन

कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL 2024) का पांचवां मुकाबला SKN Patriots और St Lucia Kings के बीच खेला गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी Patriots की टीम को खराब शुरुआत मिली थी। टीम ने पहले ही ओवर में 2 रन के स्कोर पर पहला विकेट गंवा दिया था।

इसके बाद फिर एविन लुईस और काइल मेयर्स के बीच दूसरे विकेट के लिए 199 रनों की साझेदारी हुई। एविन लुईस ने 54 गेंदों में 7 चौके और 9 छक्कों की मदद से नाबाद 100 रन की पारी खेली। वहीं, काइल मेयर्स ने 62 गेंदों में 92 रन बनाए। इन दोनों बल्लेबाजों की विस्फोटक बल्लेबाजी के चलते टीम ने 201 रन बोर्ड पर लगाए।

राजपक्षे-सीफर्ट की जोड़ी ने बदला पूरा गेम

202 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंट लुसिया टीम की शुरुआत काफी ज्यादा खराब रही। टीम ने मात्र 24 के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए थे। जॉनसन चार्ल्स (12), एकीम वेन जेरेल ऑगस्टे (6), कप्तान फाफ डु प्लेसिस (2) और रोस्टन चेज (4) सस्ते में पवेलियन लौट गए थे। लेकिन इसके बाद फिर भानुका राजपक्षे और टिम सीफर्ट की जोड़ी ने पूरा गेम बदल दिया।

दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 103 रनों की साझेदारी हुई। टिम सीफर्ट ने 27 गेंदों में 4 चौके और 6 छक्कों की मदद से 64 रन बनाए। वहीं, फिर राजपक्षे और डेविस विसे ने 75 रनों की मैच विनिंग साझेदारी निभाई। भानुका राजपक्षे ने 35 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 68 रन की नाबाद पारी खेली। और डेविड विसे ने 20 गेंदों में नाबाद 34 रन बनाए।

আরো ताजा खबर

वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर

Vaibhav Suryavanshi (Image Credit- Twitter/X) 14 वर्षीय क्रिकेट सनसनी वैभव सूर्यवंशी ने 2025 में भारत में गूगल पर सबसे ज्यादा खोजे जाने वाले व्यक्ति बनकर इतिहास रच दिया है। गूगल...

IPL में अनसोल्ड होने या रिटेन न किए जाने के बाद रिटायर हुए ये 5 बड़े खिलाड़ी

IPL players (Image credit Twitter – X) IPL 2026 की नीलामी पास आ रही है और सभी टीमें नए सीजन के लिए अपने स्क्वाॅड तैयार करने की योजनाएं बना रही...

AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे

AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: Steve Smith (image via getty) एलेक्स कैरी (46*) और माइकल नेसर (15*) के नाबाद रहने की वजह से ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिस्बेन में इंग्लैंड...

IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे

Auqib Nabi (Image Credit- Twitter/X) जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज आक़िब नबी इस समय घरेलू क्रिकेट में अपने शानदार प्रदर्शन से सुर्खियां बटोर रहे हैं। जारी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26...