
CPL 2024 Ground Staff Dance went viral (Source X)
वेस्टइंडीज में इस वक्त कैरेबियन प्रीमियर लीग टूर्नामेंट चल रहा है। 29 अगस्त से शुरू यह टूर्नामेंट 6 जून तक चलेगा। अभी तक टूर्नामेंट में 17 मुकाबले खेले जा चुके हैं।
17वां मैच सेंट लूसिया किंग्स बनाम एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स के बीच खेला गया था। लेकिन इस मैच में खेल से ज्यादा एक चीज जो चर्चा में रही वह ग्राउंड स्टाफ का डांस था।
दरअसल, बारिश से बाधित इस मैच में किंग्स ने 20 ओवर की समाप्ति पर 8 विकेट खोकर 152 रन बनाए थे। फाल्कन्स ने इस मैच में टॉस जीता था और सेंट लूसिया किंग्स को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था।
फाफ डु प्लेसिस और चार्ल्स ने किंग्स को अच्छी शुरुआत दी थी, लेकिन उसके बाद फाल्कन्स ने खेल में वापसी की। उन्होंने नियमित अंतराल पर विकेट लेना शुरू किया और 20 ओवर में 8 विकेट झटके। लड़खड़ाती हुई सेंट लूसिया किंग की पारी को डेविड विसे ने बचाया, उन्होंने सबसे ज्यादा 43 रनों की नाबाद पारी खेली थी।
हालांकि, इस मैच में पहली पारी के दौरान बारिश ने थोड़ा परेशान किया और दर्शकों का मजा किरकिरा किया। लेकिन बोर हो रहे फैंस को ग्राउंड स्टाफ ने इंटरटेन किया। दरअसल, बारिश के दौरान जब फील्ड पर कवर्स थे और सभी ग्राउंड स्टाफ अपने काम में व्यस्त थे तो एक चार्ल्स नाम के स्टाफ ने डांस कर लोगों को मनोरंजित किया। आइए देखें वह वीडियो
CPL 2024: ग्राउंड स्टाफ ने डांस कर लोगों को किया इंटरटेन
We had the rain at the Daren Sammy Cricket Ground but Charles sorted it out 🤣 Play resumes at 9pm with no overs lost! #CPL24 #SLKvABF #CricketPlayedLouder #BiggestPlayedLouder pic.twitter.com/UQp5sVFeIR
— CPL T20 (@CPL) September 16, 2024
सेंट लूसिया किंग्स ने फाल्कन्स पर दर्ज की जीत
किंग्स ने बड़ी कुशलता और आत्मविश्वास के साथ कुल 152 का सफलतापूर्वक बचाव किया। फाल्कन्स के सभी बल्लेबाज फेल रहे बस कप्तान क्रिस ग्रीन ने सम्मानजनक स्कोर बनाया था। उन्होंने सबसे ज्यादा 48 रनों की पारी खेली थी लेकिन टीम को जीत दिलाने के लिए वह काफी नहीं थी।
एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर बस 126 रन ही बना पाई और सेंट लूसिया किंग्स ने 26 रनों से शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही किंग्स पॉइंट्स टेबल में 4 मैच जीतकर दूसरे स्थान पर मौजूद है तो वहीं एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स खेले गए 8 में से 2 मैच जीतकर पांचवे स्थान पर काबिज है।
मिचेल मार्श ने शेफील्ड शील्ड से संन्यास की घोषणा की, लेकिन टेस्ट में वापसी के लिए तैयार
IND vs SA 2025: सैमसन की जगह शुभमन गिल को ओपनर क्यों बनाया गया? सूर्यकुमार यादव ने बताया
IND vs SA 2025: भारत को लग सकता है बड़ा झटका, कटक में पहले T20I से पहले हार्दिक पांड्या चोटिल – रिपोर्ट्स
T20 WC 2026: 2024 विश्व कप में जीतने के बाद ही हमारी तैयारी शुरू हो गई थी – सूर्यकुमार यादव

