
ZIM vs SA 1st Test (Image Credit- Twitter X)
साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम इस समय दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए जिम्बाब्वे दौरे पर है। तो वहीं, आज 1 जुलाई को दोनों टीमों के बीच क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो में खेले गए पहले टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका ने मेजबान टीम को 328 रनों से हरा दिया है।
मुकाबले में साउथ अफ्रीकी टीम को जीत दिलाने में करियर का दूसरा ही टेस्ट मैच खेल रहे युवा ऑलराउंडर काॅर्बिन बाॅश ने अहम भूमिका निभाई। मैच में उन्होंने पहली पारी में साउथ अफ्रीका के लिए शतकीय पारी खेली, तो दूसरी पारी में उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 12 ओवरों में महज 43 रन खर्च करते हुए पांच विकेट हाॅल भी अपने नाम किया।
इस हरफनमौला खेल की वजह से साउथ अफ्रीका ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 328 रनों से बड़ी जीत हासिल की। बता दें कि यह रनों के हिसाब से टेस्ट क्रिकेट इतिहास में जिम्बाब्वे के खिलाफ उसकी सबसे बड़ी जीत है।
साथ ही मुकाबले में काॅर्बिन बाॅश ने एक खास रिकाॅर्ड को भी अपने नाम किया। मुकाबले में शतकीय पारी खेलने के साथ पांच विकेट हाॅल लेने वाले, वह अब दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए है, जिसने 23 साल की उम्र में यह कारनामा कर दिखाया।
जिम्बाब्वे बनाम साउथ अफ्रीका, पहले टेस्ट मैच का हाल
मैच के बारे में आपको जानकारी दें, तो साउथ अफ्रीका ने टाॅस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया, और पहली पारी में लुआन द्रे प्रिटोरियस (153) और काॅर्बिन बाॅश (100*) की शतकीय पारी के दम पर 418/9 रनों स्कोर के अपनी पहली पारी घोषित की। तो वहीं, इसके जबाव में जिम्बाब्वे सीन विलियम्स (137) की शतकीय पारी के बाद भी महज 251 रनों पर सिमट गई।
इसके बाद साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में 369 रन बनाए और जिम्बाब्वे के सामने जीत के लिए 537 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा। लेकिन जब जिम्बाब्वे इस टारगेट का पीछा करने उतरी, तो वह महज 208 रनों पर ही सिमट गई, व मैच में उसे 328 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा।