
Cheteshwar Pujara (Image Credit- Instagram)
टीम इंडिया से मौका मिले या ना मिले, बल्लेबाज Cheteshwar Pujara अपनी तैयारी पूरी रखते हैं। जहां अब ये खिलाड़ी फिर से घरेलू क्रिकेट खेलते हुआ नजर आएगा, उसके लिए पुजारा इन दिनों नेट्स में पसीना बहा रहे हैं और उसी से जुड़ी एक रील वीडियो भी इस बल्लेबाज ने इंस्टा पर पोस्ट की है।
हनुमा विहारी ने Cheteshwar Pujara के लिए दिया था बयान
इस साल के आखिर में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जाएगी, जहां इस सीरीज में कुल 5 टेस्ट मैच होंगे। वहीं पुजारा की अब टीम इंडिया में वापसी संभव नहीं लग रही है, जिसे लेकर भारतीय टीम से खेल चुके बल्लेबाज हनुमा विहारी ने एक बयान दिया है। अपने इस बयान में हनुमा विहारी ने कहा कि- आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया को चेतेश्वर पुजारा की कमी काफी खलेगी, साथ ही विहारी ने कहा कि- पुजारा ने पिछली दो BGT सीरीज में टीम इंडिया के लिए बल्लेबाजी लाइन अप रीड की हड्डी होने का काम हैं।
Cheteshwar Pujara अब घरेलू क्रिकेट में गेंदबाजों की क्लास लगाने वाले हैं
*बल्लेबाज Cheteshwar Pujara ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक नई रील वीडियो शेयर की है।
*जिसमें ये खिलाड़ी टीम इंडिया का हेलमेट पहनकर बल्लेबाजी अभ्यास करते हुए नजर आया।
*वीडियो में Goal हासिल करने वाला डायलॉग लगाया और लिखा-Persevere, Patience, Progress।
*लगाए एक के बाद एक कड़क शॉट्स, फैन्स ने पूछा- आपकी टीम इंडिया में वापसी कब होगी?
नेट्स में कड़ी मेहनत करते हुए बल्लेबाज Cheteshwar Pujara
A post shared by Cheteshwar Pujara (@cheteshwar_pujara)
कभी-कभी इंस्टा पर स्वैग भी दिखा देता है ये खिलाड़ी
A post shared by Cheteshwar Pujara (@cheteshwar_pujara)
आखिरी बार IPL किस टीम से खेले थे पुजारा
पुजारा को काफी पहले ही टेस्ट क्रिकेट का टैग मिल गया था, जिसके बाद उनको टीम इंडिया से वाइट बॉल क्रिकेट में ज्यादा मौके नहीं मिले और उन्होंने भारतीय टीम के लिए सिर्फ टेस्ट क्रिकेट ही खेला। ऐसे में IPL में भी टीमें उनको खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाती है, जिसके बाद वो IPL के दौरान काउंटी क्रिकेट खेलने चले जाते हैं। वैसे पुजारा ने अपना आखिरी IPL CSK टीम से खेला था, उसके बाद उनको मौका नहीं मिला।
ICC और JioStar ने पार्टनरशिप की पुष्टि की, $3 बिलियन की मीडिया राइट्स डील पर लगी मुहर
IND vs SA 2025, 3rd T20I: पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड व संभावित प्लेइंग 11 पर डालें एक नजर
13 दिसंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव

