
PAK vs NZ (Image Credit- Twitter X)
Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्राॅफी की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है। पहला मैच मेजबान व गत चैंपियन पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। क्रिकेट फैंस इस टूर्नामेंट का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, लेकिन अब उनका इंतजार खत्म हो गया है।
तो वहीं, इस बार टूर्नामेंट में इस बार कुल 8 टीमें भाग ले रही हैं, जिनके बीच कुछ रोमांचक मैच होते हुए नजर आएंगे। भारत और इंग्लैंड को टूर्नामेंट जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। खैर, इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं, कि आप चैंपियंस ट्राॅफी के मैच फ्री में कब और कहां देख सकते हैं? तो आइए आपको इस बारे में जानकारी देते हैं:
यहां देख सकते हैं फ्री में चैंपियंस ट्राॅफी मैच
बता दें कि चैंपियंस ट्राॅफी के सभी मैच दोपहर 2.30 बजे से शुरू होंगे, जिन्हें फैंस टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं। स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर चैंपियंस ट्राॅफी के सभी मैचों का सीधा प्रसारण होगा। इसके अलावा फैंस वेबसाइट और जियोहाॅटस्टार ऐप के माध्यम से भी चैंपियंस ट्राॅफी के मैचों का लुत्फ उठा सकते हैं। हालांकि, ऐप पर फैंस को जियोहाॅटस्टार का सब्सक्रिप्शन लेना होगा।
ICC Champions Trophy 2025 Full Schedule
19 फरवरी – पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, कराची
20 फरवरी – भारत बनाम बांग्लादेश, दुबई
21 फरवरी – अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका, कराची
22 फरवरी – ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, लाहौर
23 फरवरी – पाकिस्तान बनाम भारत, दुबई
24 फरवरी – बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, रावलपिंडी
25 फरवरी – ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका, रावलपिंडी
26 फरवरी – अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड, लाहौर
27 फरवरी – पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी
28 फरवरी – अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाहौर
1 मार्च – साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, कराची
2 मार्च – न्यूजीलैंड बनाम भारत, दुबई
4 मार्च – सेमीफाइनल 1, दुबई
5 मार्च – सेमीफाइनल 2, लाहौर
9 मार्च – फाइनल, लाहौर (नोट: अगर भारत फाइनल के लिए क्वालिफाई करती है, तो यह मैच दुबई में होगा)
10 मार्च – फाइनल के लिए रिजर्व दिन
AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे
IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे
SM Trends: 5 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
IPL 2026: ‘मैं अपना मेंटल स्पेस खराब कर लूंगा’ – RR की कप्तानी की अफवाहों पर रियान पराग ने तोड़ी चुप्पी

