
Champions Trophy (Image Credit- Twitter X)
हाल में ही क्रिकबज की रिपोर्ट्स के अनुसार इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने चैंपियंस ट्राॅफी (Champions Trophy) 2025 को कराने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को 20 दिनों की विंडो प्रदान की है। गौरतलब है कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो आगामी टूर्नामेंट 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच, करीब 8 साल बाद दोबारा होता हुआ नजर आ सकता है।
गौरतलब है कि आखिरी बार यह टूर्नामेंट साल 2017 में इंग्लैंड और वेल्स में हुआ था, जहां पाकिस्तान ने भारत को फाइनल में हराकर जीत हासिल की थी। तो वहीं इस बार चैंपियंस ट्राॅफी के मेजबानी के अधिकार पाकिस्तान के पास हैं, और इस बार टूर्नामेंट में आईसीसी वनडे रैंकिंग की टाॅप 8 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं। हालांकि, इस बात की कम ही संभावना है कि भारतीय टीम टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान का दौरे पर जाए।
अगर ऐसा हुआ तो एक बार फिर यह टूर्नामेंट हाईब्रिड माॅडल पर होता हुआ नजर आ सकता है, जैसा कि एशिया कप 2022 के दौरान हुआ था। भारत ने अपने सारे मैच श्रीलंका में खेले थे, और इस बार चैंपियंस ट्राॅफी में कुछ ऐसी ही होने की पूरी संभावना नजर आ रही है।
आईसीसी की मीटिंग में बीसीसीआई करेगी भारत सरकार का रुख साफ
हालांकि, भारतीय टीम के टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान जाने को लेकर क्या स्टैंड है, इसको लेकर बीसीसीआई भारत सरकार का रुख अगले महीने जुलाई में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की कोलंबों में होने वाली मीटिंग में जानकारी देने वाली है।
हाल में ही कुछ मीडिया रिपोर्टस सामने आई थी कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भारत के सभी मैचों के लिए लाहौर स्थित गद्दाफी स्टेडियम को बुक कर सकता है, जिससे कि उन्हें ज्यादा परेशानी ना हो, और वह पंजाब के वाघा बाॅर्डर से सीधे चैंपियंस ट्राॅफी में भाग लेने के लिए पाकिस्तान आ सके। हालांकि, इस बात की संभावना बहुत ही कम है कि भारत चैंपियंस ट्राॅफी के लिए पाकिस्तान दौरे पर जाएगी।
IPL 2026 Auction: कौन हैं मंगेश यादव, जिनपर RCB ने लगाया बड़ा दांव, 30 लाख से पहुंचे सीधे 5.20 करोड़
CSK Final Squad for IPL 2026: चेन्नई सुपर किंग्स का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां
RR Final Squad for IPL 2026: राजस्थान राॅयल्स का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां
SRH Final Squad for IPL 2026: सनराइजर्स हैदराबाद का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां

