
Champions Trophy (Pic Source-X)
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर एक बड़ी रिपोर्ट सामने आ रही है। बता दें कि, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है। यह महत्वपूर्ण टूर्नामेंट पाकिस्तान और UAE में खेला जाएगा।
इस शानदार टूर्नामेंट का पहला मैच 19 फरवरी को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच नेशनल स्टेडियम, कराची में खेला जाएगा। यही नहीं चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच 9 मार्च को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में होगा। कुल 8 टीमों के बीच यह रोमांचक टूर्नामेंट खेला जाएगा।
चैंपियन ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट को लेकर एक बड़ी रिपोर्ट सामने यह आ रही है कि इस टूर्नामेंट के लिए सभी 8 टीमों को 12 जनवरी तक अपने स्क्वॉड की लिस्ट को आईसीसी को सौंप देना है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को टीम इंडिया जरूर अपने नाम करना चाहेगी
टीम इंडिया ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में धमाकेदार प्रदर्शन किया था और इस शानदार टूर्नामेंट की ट्रॉफी को अपने नाम किया था। अब टीम इंडिया की निगाहें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को जीतने पर भी होगी।
टीम इंडिया की बात की जाए तो उन्हें आगामी टूर्नामेंट का अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलना है। इसके बाद टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ 23 फरवरी को महत्वपूर्ण मैच इसी वेन्यू पर खेलेगी। टीम अपना अंतिम लीग मैच 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी।
आगामी टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल 4 मार्च को जबकि दूसरा सेमीफाइनल 5 मार्च को खेला जाएगा। यह सभी डे-नाइट मैच होंगे। सभी मैच की शुरुआत पाकिस्तान के समय के अनुसार दिन में 2 से होगी। चैंपियंस ट्रॉफी का पिछला संस्करण पाकिस्तान ने अपने नाम किया था। आगामी टूर्नामेंट की 8 टीमें है- ऑस्ट्रेलिया, इंडिया, पाकिस्तान, बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड।
जहां एक तरफ ग्रुप A में बांग्लादेश, इंडिया, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान है वहीं दूसरी ओर ग्रुप B में अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका है। पाकिस्तान के वेन्यू है लाहौर, कराची और रावलपिंडी जबकि UAE में होने वाले सभी मुकाबले दुबई में होस्ट किए जाएंगे।
SM Trends: 5 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
IPL 2026: ‘मैं अपना मेंटल स्पेस खराब कर लूंगा’ – RR की कप्तानी की अफवाहों पर रियान पराग ने तोड़ी चुप्पी
बुमराह-मलिंगा नहीं, बल्कि इस गेंदबाज का सामना करने से डरते थे माइकल हसी, खुद किया बड़ा खुलासा
5 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

