
Pakistan vs New Zealand, 1st Match (Image Credit- Twitter X)
चैंपियंयस ट्राॅफी के पहले मैच में प्रभावी प्रदर्शन करने में असफल रही पाकिस्तान क्रिकेट टीम पर एक और दुख का पहाड़ टूट चुका है। बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे चैंपियंस ट्राॅफी के ओपनिंग मैच में स्लो ओवर रेट के चलते, पाकिस्तानी टीम पर आईसीसी ने जुर्माना ठोक दिया है।
मुकाबले में टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने वाली पाकिस्तानी टीम तय समय पर ओवर खत्म नहीं कर पाई है, जिसकी वजह से उनपर आईसीसी ने जुर्माना लगाया है। चैंपियंस ट्राॅफी और आईसीसी के कोड ऑफ कंडक्ट के अनुसार 1 घंटे में 14.28 ओवर खत्म करने होते हैं, यानि कि करीब 3.30 घंटे में पूरे 50 ओवर।
लेकिन न्यूजीलैंड की पारी लोकल समय के अनुसार शाम 6 बजकर 11 मिनट पर खत्म हुई। पाकिस्तान टीम तय समय पर ओवर खत्म नहीं कर पाई और 4 ओवर पीछे रह गई। इसके बाद जुर्माने के तौर पर पहले तो अंपायर ने आखिरी के चार ओवर में बाउंड्री पर खड़े अतिरिक्त फील्डर को 30 गज के दायरे के भीतर बुलाया और उसके बाद पूरी टीम पर मैच फीस का 5 प्रतिशत का जुर्माना लगाया।
पहले मैच में हार के करीब पाकिस्तान
दूसरी ओर, कराची में जारी इस मैच के बारे में आपको जानकारी दें, तो पाकिस्तान क्रिकेट टीम हार के करीब नजर आ रही है। टाॅस हारकर न्यूजीलैंड ने विल यंग (107) और टाॅम लाथम (118*) की शतकीय पारी के दम पर 50 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर कुल 320 रन बनाए।
तो वहीं, कीवी टीम से मिले 321 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान क्रिकेट टीम की हालत बहुत ही खस्ता नजर आ रही है। खबर लिखे जाने तक पाकिस्तान की आधे से ज्यादा टीम पवेलियन लौट चुकी है। 34 ओवर बाद पाकिस्तान ने 6 विकेट के नुकसान पर कुल 153 रन बना लिए हैं। उसे अभी जीत के लिए 168 रनों की जरूरत है, जोकि मुश्किल नजर आ रहा है।