Skip to main content

ताजा खबर

Champions Trophy 2025: “अगर भारत चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान नहीं आया तो…” पाकिस्तानी खिलाड़ी ने सारे आम दी धमकी!

IND vs PAK (Photo Source: Twitter)

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज राशिद लतीफ ने कहा कि अगर भारत पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भाग नहीं लेता है, तो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) को इसका जवाब देना होगा। राशिद ने चेतावनी दी है कि अगर भारत टूर्नामेंट से बाहर हुआ तो उसे इसके परिणाम भुगतने होंगे।

गौरतलब है कि, भारत पिछले साल पाकिस्तान की मेजबानी में हुए एशिया कप में नहीं खेला था, जहां टीम इंडिया के सभी मैच श्रीलंका में खेले गए थे। ऐसी खबरें हैं कि भारत अगले साल होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भी ऐसे ही मैचों की मांग कर रहा है जिसके वजह से पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों की बयान आ रहा है। 

भारत को राशिद लतीफ ने दी धमकी 

55 वर्षीय राशिद लतीफ ने भारत के पाकिस्तान न आने को लेकर कहा , “भारत पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज को अस्वीकार कर सकता है, लेकिन उनका ICC मैचों में भाग न लेना असंभव है। पाकिस्तान ने भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप खेला था। ऐसे में अगर भारतीय टीम ICC टूर्नामेंट से बाहर होती है तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।”

हाल ही में खबरें आई थीं कि टूर्नामेंट का आयोजन स्थल बदला जा रहा है, जिसके लिए हाइब्रिड मॉडल लागू करने की भी बात चल रही है। इस बीच, अगर भारत भाग चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाता है तो उनके अभी मैच लाहौर में होंगे। लाहौर में मैचों को रखने विचार यह है कि भारतीय फैंस वाघा बॉर्डर के माध्यम से मैच देखने के लिए फील्ड तक आसानी से पहुंच सकते हैं। इसके अलावा फाइनल मैच भी लाहौर में होगा। 

पाकिस्तान ने भारत के लिए किए हैं खास इंतेजाम 

पाकिस्तान अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करेगा और इस टूर्नामेंट का आयोजन फरवरी 2025 में किया जाएगा। इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने हाल ही में कहा था कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम के सभी मैच एक ही स्टेडियम यानी लाहौर में होंगे ताकि टीम को किसी भी तरह कोई दिक्कत न हो। 

चैंपियंस ट्रॉफी 50 ओवर का मैच होगा जिसमें आठ टीमें भाग लेंगी। फिलहाल, चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल अभी जारी नहीं हुआ है। पाकिस्तान बोर्ड कराची, लाहौर और रावलपिंडी के स्टेडियमों में टूर्नामेंट की मेजबानी करने की योजना बना रहा है।

আরো ताजा खबर

जिस यश दयाल का रिंकू सिंह ने करियर खत्म कर दिया था, आज उन्हीं की तारीफ कर रहा है बल्लेबाज

Rinku Singh And Yash Dayal (Image Credit- Instagram)इस समय सोशल मीडिया से लेकर मैदान तक RCB टीम और उनके गेंदबाज यश दयाल नाम ट्रेंड कर रहा है, CSK के खिलाफ...

“ट्रॉफी की ओर आगे बढ़ते जाना है”- RCB के प्लेऑफ में पहुंचने पर सामने आया विजय माल्या का रिएक्शन

Vijay Mallya and RCB team ( Source :X / Twitterरॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) शनिवार, 18 मई को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 27 रन से हराकर...

Bengaluru की सड़कों पर उमड़ पड़ा फैन्स का सैलाब, बड़ी मुश्किल से RCB टीम की बस निकली बाहर

Image Credit- InstagramRCB टीम के लिए 18 मई 2024 की तारीख हमेशा के लिए खास बन गई है, जहां इस दिन टीम ने धाकड़ प्रदर्शन कर CSK टीम के प्लेऑफ...

मई 19 Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें IPL 2024 से

Virat Kohli Mitchell Santner (Photo Source: BCCI/IPL)1) IPL 2024: CSK को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में करारी शिकस्त देने के बाद RCB ने 2024 सीजन के प्लेऑफ के लिए किया क्वालीफाई...