
Morne Morkel (Pic Source-X)
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम इस वक्त दुबई में है और जोर-शोर से टूर्नामेंट की तैयारी कर रही है। इस बीच टीम इंडिया से जुड़ी एक बड़ी खबर आई है जिसमें बताया जा रहा है कि टीम के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल के दुबई से रवाना होने की संभावना है। वो जल्द ही दुबई छोड़कर वापस दक्षिण अफ्रीका लौटेंगे। मोर्ने मोर्केल के स्वदेश लौटने के पीछे की वजह पर्सनल इमरजेंसी है।
मोर्केल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के साथ 15 फरवरी को दुबई पहुंचे थे। वे इंग्लैंड के खिलाफ हालिया वनडे सीरीज के दौरान भारत में ही थे। यहां तक कि, 16 फरवरी को आईसीसी एकेडमी में टीम के दोपहर के अभ्यास सत्र में भी शामिल हुए। हालांकि, अब वे साउथ अफ्रीका लौट रहे हैं।
टीम इंडिया की प्रैक्टिस सेशन में मौजूद नहीं थे Morne Morkel
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट की माने तो मोर्केल सोमवार (17 फरवरी) को टीम के अभ्यास सत्र में शामिल नहीं हुए। पूरा दल मौजूद था, लेकिन मोर्केल अंडर लाइट्स हुए टीम इंडिया के पहले नेट सेशन से नदारद थे। इस समय यह भी स्पष्ट नहीं है कि वह टीम के साथ वापस कब जुड़ेंगे या चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उपलब्ध रहेंगे भी या नहीं।
भारतीय क्रिकेट टीम को अब एक दिन का ब्रेक मिला है। 18 फरवरी को कोई भी नेट सेशन नहीं है, लेकिन 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मैच से पहले 19 फरवरी को खिलाड़ी फिर से प्रैक्टिस करते नजर आ सकते हैं।
सोमवार को अभ्यास सत्र के दौरान, भारतीय खेमे की सबसे अच्छी बात यह रही कि ऋषभ पंत अपने बाएं घुटने पर बिना कोई पट्टी बांधे प्रैक्टिस के लिए पहुंचे। बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज को रविवार को एक अजीबोगरीब घटना के दौरान चोट लग गई थी। पंत लंगड़ाते हुए नेट सेशन से रविवार को बाहर चले गए थे। एक दिन बाद पंत आराम से टीम बस से उतरे और फैंस से बातचीत की, ऑटोग्राफ दिए।
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर
IPL में अनसोल्ड होने या रिटेन न किए जाने के बाद रिटायर हुए ये 5 बड़े खिलाड़ी
AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे
IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे

