
Chamari Athapaththu. (Image Source: Getty Images)
Chamari Athapaththu signs deal with Sydney Thunder: चमारी अट्टापट्टू ने महिला बिग बैश लीग (WBBL) 2024 से पहले सिडनी थंडर के साथ तीन साल का करार किया है। श्रीलंकाई कप्तान पिछले साल एक अन-ड्राफ्टेड फ्री एजेंट के रूप में थंडर का हिस्सा थीं। जब टीम के कुछ ड्राफ्ट किए गए क्रिकेटर अनुपलब्ध हो गए थे, तब उन्होंने क्लब में चौथा विदेशी प्लेयर का स्लॉट भरा था।
चमारी अट्टापट्टू का टीम में इस तरह शामिल होना सिडनी थंडर के लिए किसी करिश्मे की तरह था क्योंकि उन्होंने सीजन का अंत दूसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी के रूप में किया था।
बाएं हाथ की इस महिला बल्लेबाज ने 42.58 की औसत और 129.69 की स्ट्राइक रेट से टूर्नामेंट में 511 रन बनाए, जिसमें पांच अर्धशतक शामिल हैं। इसके साथ ही उन्होंने सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ तीन विकेट और पूरे टूर्नामेंट में नौ विकेट अपने नाम किए थे।
अट्टापट्टू ने पिछले सीजन में चार बार प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार भी जीता और अंततः प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार भी जीता। इसके साथ ही उन्हें एलेक्स ब्लैकवेल मेडल भी मिला, जो थंडर की टीम की तरफ से साल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को दिया जाता है।
चमारी अट्टापट्टू ने सिडनी थंडर के साथ डील साइन करने के बाद क्या कहा?
Chamari Athapaththu लंदन में हंड्रेड विमेंस प्रतियोगिता में ओवल इनविंसिबल्स के लिए खेल रही हैं। वहां से उन्होंने बयान देते हुए कहा-
“अगले तीन सीजन के लिए सिडनी थंडर के साथ जुड़ना एक आसान निर्णय था क्योंकि मैं इस क्लब के विजन में विश्वास करती हूं और मैं इसकी उज्ज्वल भविष्य की सफलता का हिस्सा बनना चाहती हूं। ”
“मुझे मेरी सिडनी थंडर के परिवार से बहुत प्यार है। मेरे साथी सिर्फ सहकर्मी नहीं हैं; वे दोस्त हैं जो हर दिन एक-दूसरे को बेहतर बनने के लिए प्रेरित करते हैं। यह चीज मेरे लिए महत्वपूर्ण है।”
सिडनी थंडर के नेशन से मुझे काफी सपोर्ट मिला है। वेस्टर्न सिडनी तो सिडनी थंडर का दिल और सोल है और ऐसी टीम के साथ जुड़ना और प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सम्मान की बात है।
सिडनी थंडर WBBL टीम (16 अगस्त तक)
चमारी अट्टापट्टू (आईएनटी), सामंथा बेट्स, हन्ना डार्लिंगटन, सास्किया होर्ले, अनिका लियरॉयड, फोबे लिचफील्ड, क्लेयर मूर, तानेले पेशेल, जॉर्जिया वोल, ताहलिया विल्सन
IND vs NZ 2026, 4th T20I: न्यूजीलैंड ने भारत को 50 रनों से हराया, शिवम दुबे के अर्धशतक पर फिरा पानी
‘मुझे रिस्पेक्ट महसूस नहीं हो रही थी’ – युवराज सिंह ने क्रिकेट से रिटायरमेंट के फैसले को याद किया
IND vs NZ: चौथे टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए रखा 216 रनों का मजबूत लक्ष्य
PSL 2026: जेसन गिलेस्पी बने हैदराबाद के हेड कोच, ल्यूक रॉन्ची ने संभाला इस्लामाबाद यूनाइटेड का कमान

