
Steve Smith And Virat Kohli (Photo Source: Twitter)
भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया के शानदार खिलाड़ी स्टीव स्मिथ का प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी अच्छा रहा है। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी टीमों की ओर से बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए बहुमूल्य रन बनाए हैं। यही नहीं इन दोनों ही खिलाड़ियों को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिना जाता है।
टेस्ट क्रिकेट में भी इन दोनों खिलाड़ियों ने अपनी छाप छोड़ी है। जहां एक तरफ विराट कोहली आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 में भारत की ओर से अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहेंगे। वहीं दूसरी ओर स्टीव स्मिथ भी अपनी टीम की जीत में महत्वपूर्ण योगदान देना चाहेंगे। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच होने वाली जबरदस्त भिड़ंत को लेकर अनुभवी ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने अपना पक्ष रखा है।
ग्लेन मैक्सवेल के मुताबिक, यह दोनों ही बल्लेबाज अपनी-अपनी टीमों के लिए आगामी टेस्ट सीरीज में प्रमुख खिलाड़ी साबित होंगे। स्टार स्पोर्ट्स के साथ हालिया बातचीत के दौरान ग्लेन मैक्सवेल ने कहा कि, ‘यह दोनों ही खिलाड़ी सुपरस्टार बल्लेबाज हैं। आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में दोनों को बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए देखा जाएगा। सबसे बड़ी बात यह है कि दोनों ही बल्लेबाज इस समय जबरदस्त फॉर्म में है और उन्हें रोकना इतना आसान नहीं होगा।
दोनों ही काफी रन बनाते हुए नजर आएंगे। अगर ऐसा नहीं भी होता है तो भी ये दोनों खिलाड़ी हमारी पीढ़ी के सबसे शानदार बल्लेबाज हैं। इनके बीच भी रोमांचक जंग देखने को मिलेगी।’
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 की शुरुआत नवंबर से होने जा रही है
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी जिसकी शुरुआत 22 नवंबर 2024 से पर्थ में हो रही है।
भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ भी टेस्ट सीरीज खेलनी है। ऑस्ट्रेलिया को उनके घर में हराना इतना आसान नहीं होने वाला है और यह बात भारतीय टीम भी काफी अच्छी तरह से जानती है।
पाकिस्तान के पास T20 वर्ल्ड कप 2026 बायकॉट करने का हौसला नहीं: अजिंक्य रहाणे
सलमान अली आघा का बड़ा बयान, कहा बाबर आजम को अकेला छोड़ो और बल्लेबाजी करने दो
29 जनवरी, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
ये 5 खिलाड़ी शायद 2026 में खेल रहे हैं अपना आखिरी टी20 वर्ल्ड कप

