
Jasprit Bumrah And Ricky Ponting (Pic Source-X)
ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ सिडनी टेस्ट को 6 विकेट से जीता। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इस चक्र के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।
यही नहीं 5 मैच की टेस्ट सीरीज को भी ऑस्ट्रेलिया ने 3-1 से अपने नाम किया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से इस सीरीज में सभी खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है। टीम इंडिया की बात की जाए तो अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने घातक गेंदबाजी करते हुए 32 विकेट झटके। वो टीम इंडिया की ओर से एकमात्र ऐसे गेंदबाज थे जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों के ऊपर जवाब बनाया हुआ था।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने जसप्रीत बुमराह की जमकर प्रशंसा की है। रिकी पोंटिंग ने कहा कि, ‘यह तेज गेंदबाजी की सबसे अच्छी सीरीज मैंने अभी तक देखी है। हां, यहां परिस्थिति तेज गेंदबाजों के लिए काफी अच्छी थी लेकिन बुमराह ने सभी गेंदबाजों से बेहतर गेंदबाजी की। उनको देखकर ऐसा लगा कि यहां बल्लेबाजी करना बहुत ही मुश्किल है। ऑस्ट्रेलिया के टॉप ऑर्डर में कई क्वालिटी बल्लेबाज है लेकिन उनको भी जसप्रीत बुमराह ने काफी परेशान किया।’
ऑस्ट्रेलिया ने 5 मैच की टेस्ट सीरीज अपने नाम की
इस टेस्ट सीरीज की बात की जाए तो पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से हराया था। हालांकि इसके बाद मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने काफी अच्छी वापसी की और दूसरे टेस्ट को अपने नाम किया। बारिश की वजह से तीसरा टेस्ट ड्रॉ में समाप्त हुआ। मेलबर्न में खेला गया बॉक्सिंग डे टेस्ट भी ऑस्ट्रेलिया ने जीता।
सिडनी में खेले गए पांचवे और अंतिम टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 185 रन बनाए जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया अपनी पहली पारी में 181 रन पर ढेर हो गई। इंडिया दूसरी पारी में भी अच्छी बल्लेबाजी करने में नाकाम रही और 157 पर ऑलआउट हो गई। 162 रन के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट खोकर हासिल कर लिया।
‘उसका काम सिर्फ टॉस करना नहीं है’ – खराब फॉर्म के कारण कप्तान सूर्यकुमार यादव सवालों के घेरे में
IND vs SA: ‘साउथ अफ्रीका ने भारत के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों पर अटैक कर, एक खास मैसेज दिया’ पूर्व वर्ल्ड चैंपियन का बड़ा बयान
ACC Men’s U19 Asia Cup 2025: वैभव सूर्यवंशी की 171 रनों की ऐतिहासिक पारी के बाद बने गए ये 5 रिकाॅर्ड
IPL 2026: CSK के सेटअप में फिट क्यों नहीं बैठते कैमरन ग्रीन? पढ़ें ये दिलचस्प खबर

