
Australia Cricket Team (Photo Source: Getty Images)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का 5वां और आखिरी मुकाबला कल यानी शुक्रवार 3 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। इस मैच से एक दिन पहले ऑस्ट्रेलियाई खेमे से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। ऑस्ट्रेलियाई सेलेक्टर्स ने सिडनी टेस्ट से स्टार ऑलराउंडर मिचेल मार्श को ड्रॉप कर दिया है, इस खबर की पुष्टि खुद कप्तान पैट कमिंस ने की।
साथ ही में कमिंस ने यह भी बताया कि मार्श की जगह ब्यू वेबस्टर डेब्यू करेंगे। बता दें, 5 मैच की इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया अभी 2-1 से आगे चल रहा है। मार्श ने अभी तक BGT 2024 में 10.42 की औसत से सिर्फ 73 रन बनाए हैं, जिनमें से 47 रन पर्थ में दूसरी पारी में आए थे और उन्होंने सीरीज की सात पारियों में सिर्फ 33 ओवर फेंके हैं। सीरीज की पहली पारी में 12 रन देकर 2 विकेट लेने के बाद से उन्होंने अपने पिछले 28 ओवरों में 127 रन देकर 1 विकेट लिया है।
वेबस्टर पिछले कुछ सीजन में शेफील्ड शील्ड में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे रहे हैं। पिछले सीजन में वे 58.62 की औसत से 938 रन बनाकर शील्ड में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे और उन्होंने 29.30 की औसत से 30 विकेट लिए थे। सर गारफील्ड सोबर्स, 1963-64 में, शील्ड इतिहास में एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने एक ही सीजन में 900 से ज्यादा रन बनाए और 30 से ज्यादा विकेट लिए।
इस सीजन में चार मैचों में उन्होंने 50.50 की औसत से 303 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है, और चार मैचों में 96.5 ओवरों में 37.88 की औसत से नौ विकेट लिए हैं। ऐसे में उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन को देखने के बाद ही अब वेबस्टर को ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह मिली है।
सिडनी टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन:
सैम कोंस्टास, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड
IPL 2026: RCB के लिए हमेशा दिल में खास जगह रही है – देवदत्त पडिक्कल
IND vs SA: तीसरे टी20 मैच में हार्दिक पांड्या ने रचा इतिहास, अर्शदीप-बुमराह के साथ इस खास एलीट लिस्ट में हुए शामिल
आईपीएल के 3 दिग्गज खिलाड़ी जिन्होंने किसी और फ्रेंचाइजी के लिए खेलने के बजाय रिटायरमेंट चुना
IPL 2026 के लिए RCB vs CSK vs SRH में से किस टीम की रिटेन बल्लेबाजी है सबसे मजबूत, जानें यहां

