
BGT 2024-25 (Pic Source-X)
मेलबर्न में खेले गए चौथे टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 184 रन से मात दी। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
टीम इंडिया की ओर से बेहतरीन सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 8 चौके की मदद से 84 रन बनाए। यशस्वी जायसवाल इस मैच में काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन महत्वपूर्ण समय पर वो आउट हो गए। बता दें कि, पैट कमिंस की एक साधारण गेंद पर यशस्वी जायसवाल ने बड़ा शॉट खेलने चाहा लेकिन गेंद उनके ग्लव से लगकर विकेटकीपर एलेक्स केरी के पास गई जहां उन्होंने कैच को अच्छी तरह से पूरा किया।
इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने यशस्वी के आउट को लेकर अपील की लेकिन फिर अंपायर ने उन्हें नॉटआउट करार दिया। इसके तुरंत बाद पैट कमिंस ने रिव्यू मांगा। थर्ड अंपायर ने जब रिप्ले देखा तो पता चला की गेंद ग्लव से लगकर विकेटकीपर के पास गई है लेकिन Snicko में कुछ भी नहीं दिख रहा है। हालांकि ग्लव में लगकर गेंद में हुई हरकत की वजह से थर्ड अंपायर ने यशस्वी जायसवाल को आउट करार दिया।
यशस्वी जायसवाल भी इस चीज को देखकर काफी हैरान थी कि जब Snicko में आवाज नहीं आई है तो आखिर क्यों उन्हें आउट दिया गया है। सोशल मीडिया पर भी इसको लेकर काफी ट्वीट वायरल हो रहे हैं।
यशस्वी जायसवाल के आउट को लेकर रोहित शर्मा ने अपना पक्ष रखा
इस पूरे हादसे को लेकर रोहित शर्मा ने मैच खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, ‘Snicko में यह नहीं दिखा था लेकिन नंगी आंखों से डिफ्लेक्शन देख सकता था। ऐसा देखकर यह लग रहा था कि उन्होंने गेंद को छुआ है लेकिन हम फैसले के गलत साइड आकर गिरे।’
इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने 5 मैच की टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। टीम इंडिया के लिए सबसे खराब बात यह थी कि उन्होंने आखिरी सेशन में लगातार अंतराल में विकेट गंवा दिए। अब इन दोनों टीमों के बीच पांच और अंतिम टेस्ट 3 जनवरी से सिडनी के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर शुरू हो रहा है। इस मैच को टीम इंडिया जरूर अपने नाम करना चाहेगी।
ये 5 खिलाड़ी शायद 2026 में खेल रहे हैं अपना आखिरी टी20 वर्ल्ड कप
SM Trends: 29 जनवरी के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
29 जनवरी, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
IND vs NZ 2026, 4th T20I: न्यूजीलैंड ने भारत को 50 रनों से हराया, शिवम दुबे के अर्धशतक पर फिरा पानी

