
AUS vs IND (Pic Source-X)
आज यानी 14 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच तीसरे टेस्ट की शुरुआत ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में हो गई है। हालांकि बारिश की वजह से तीसरे टेस्ट के खेल के पहले दिन सिर्फ 13.2 ओवर ही फेके जा सकें थे। पहले दिन के खेल के खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में बिना विकेट खोए 28 रन बना लिए हैं। इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
बारिश की वजह से तमाम फैंस को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। फैंस को उम्मीद थी कि उन्हें तीसरे टेस्ट के खेल के पहले दिन रोमांचक क्रिकेट देखने को मिलेगा लेकिन लगातार बारिश होने की वजह से ऐसा नहीं हो पाया। हालांकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने तमाम क्रिकेट फैंस को शानदार तोहफा दिया है।
रिपोर्ट के मुताबिक क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पहले दिन के खेल के टिकट का पूरा रिफंड क्रिकेट फैंस को देगा क्योंकि ब्रिस्बेन के खेल के पहले दिन 15 ओवर से कम ओवर फेके गए थे।
पहले दिन का खेल बारिश की वजह से हुआ खराब
बता दें कि, पहले दिन के खेल के खत्म होने तक उस्मान ख्वाजा तीन चौकों की मदद से 19* रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं जबकि युवा सलामी बल्लेबाज Nathan McSweeney ने 4* रन बना लिए हैं। टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग XI में दो बड़े बदलाव किए हैं। रविचंद्रन अश्विन और हर्षित राणा की जगह रवींद्र जडेजा और आकाश दीप को तीसरे टेस्ट में मौका मिला है।
तीसरे टेस्ट के खेल का दूसरा दिन दोनों ही टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। दोनों ही टीम दूसरे दिन के खेल में जबरदस्त प्रदर्शन करना चाहेगी। फिलहाल 5 मैच की टेस्ट सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर है। दोनों ही टीमों को अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की करनी है तो उन्हें बचे हुए तीनों टेस्ट को अपने नाम करना बेहद जरूरी है।
IND vs SA 2025: ‘मुझे एक खिलाड़ी के तौर पर खुद पर पूरा भरोसा है’: मैच जिताऊ पारी के बाद हार्दिक पांड्या का बड़ा बयान
IND vs SA 2025, 2nd T20I: पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड व संभावित प्लेइंग 11 पर डालें एक नजर
‘वह मेरे बड़े भाई की तरह हैं’ टीम इंडिया में प्रतिद्वंद्विता के बीच संजू सैमसन को लेकर जितेश शर्मा का चौंकाने वाला बयान
IND vs SA 2025: जसप्रीत बुमराह सभी फॉर्मेट में 100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने

