
Yashasvi Jaiswal (Photo Source: Getty Images)
11 दिसंबर को टीम इंडिया ने ब्रिस्बेन के लिए फ्लाइट ली। इसी वजह से टीम इंडिया एडिलेड के अपने टीम होटल को जल्द ही छोड़कर एयरपोर्ट पहुंच गई थी। उन्हें सुबह काफी जल्दी अपने टीम होटल को छोड़ना पड़ा।
बता दें कि, इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मैच की शुरुआत 14 दिसंबर से गाबा में हो रही है। हालांकि इन्हीं सबके बीच में जो बस टीम इंडिया के खिलाड़ी को एयरपोर्ट ले जा रही थी वो बिना यशस्वी जायसवाल के ही चली गई। दरअसल यशस्वी जायसवाल टीम होटल से बाहर देरी में आए। लोकल टाइम के मुताबिक बस को एयरपोर्ट के लिए रवाना सुबह के 8:30 होना था।
टीम इंडिया को ब्रिसबेन के लिए फ्लाइट सुबह के 10:05 पर पकड़नी थी। यही वजह है कि सुबह 8:20 पर टीम इंडिया को अपने बस में बोर्ड करना था। हालांकि यशस्वी जायसवाल कहीं नहीं दिखे। थोड़ी देर इंतजार करने के बाद रोहित शर्मा बस से नीचे उतरे और उन्होंने टीम मैनेजमेंट और वहां के लोकल ऑफिसर से बात की। इसके बाद भारतीय कप्तान फिर से बस के अंदर चले गए।
टीम बस लगभग 8:50 पर एयरपोर्ट के लिए निकली लेकिन उसमें यशस्वी जायसवाल नहीं थे। बाद में टीम के सुरक्षा अफसर के साथ यशस्वी जायसवाल उनकी कार से आए।
तीसरे टेस्ट को दोनों ही टीमें अपने नाम जरुर करना चाहेंगी
अभी तक इन दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं और दोनों ने एक-एक में जीत दर्ज की है। आगामी टेस्ट मैच दोनों ही टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है।
टीम इंडिया का प्रदर्शन दूसरे टेस्ट में काफी खराब रहा था और यही वजह है की टीम इस मैच को अपने नाम नहीं कर पाई थी। हालांकि अगर उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इस चक्र के फाइनल में अपनी जगह पक्की करनी है तो उन्हें बचे हुए तीनों टेस्ट मैच को जीतना बेहद जरूरी है। फिलहाल 5 मैच की टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर है।
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव
IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ
IND vs SA 2025: शुभमन गिल के ख़राब फॉर्म के बीच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने T20I उप-कप्तानी पर उठाए सवाल
IND vs SA 2025: ‘अक्षर को नंबर 3 पर भेजना उन्हें भेड़ियों के बीच फेंकने जैसा’ – डेल स्टेन ने भारत की आलोचना की

