
(Image Credit- Twitter X)
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी बाॅर्डर-गावस्कर सीरीज में भारतीय बल्लेबाज अपनी ख्याति के अनुसार बल्लेबाजी नहीं कर पाए हैं। पहले टेस्ट मैच को भारतीय टीम ने जरूर अपने नाम किया, लेकिन इसके बाद लगातार तीन टेस्ट मैच में खराब प्रदर्शन देखने को मिला। फिलहाल सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से बढ़त बना रखी है।
दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में शानदार प्रदर्शन करने वाले अनुभवी बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए है। पर्थ टेस्ट मैच में अगर कोहली के शतक को छोड़ दें, तो उनका आंकड़ें निराशाजनक हैं। इसके अलावा कोहली की मैदान पर खिलाड़ियों के साथ तीखी नोंकझोंक भी होती हुई नजर आई।
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर विराट कोहली की युवा सैम कोंटास से कंधे की टक्कर ने खूब सुर्खियां बटोरीं। इस वाक्या के लिए कोहली पर मैच फीस का 20 प्रतिशत का जुर्माना भी लगाया गया। दूसरी ओर, अब कोहली की फाॅर्म और उनके स्वभाव पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच का बड़ा बयान सामने आया है।
कोहली को लेकर फिंच ने दिया अजीब बयान
बता दें कि हाल में ही ईएसपीएन अराउंड द विकेट पाॅडकास्ट पर आरोन फिंच ने कहा- विराट ऐसे खिलाड़ी हैं जो हमेशा दबाव में ही आगे बढ़ते हैं और जब उनकी पीठ दीवार से सटी होती है, तब भी वह सफल होते हैं। ऐसा महसूस होता है जैसे इस स्तर पर, वह अपनी पीठ को दीवार से सटाने की कोशिश कर रहे हैं।
वह विरोधी बनने की कोशिश कर रहा है, वह लगभग झगड़ा मोल लेने की कोशिश कर रहा है, क्योंकि जब उसे लगता है कि कोई उसकी ओर आ रहा है, तो वह खेलता है। इस समय वह अपना स्किल सभी को दिखाता है।
फिंच ने आगे कहा- ऐसा महसूस होता है जैसे वह अन्य लोगों को ऐसा महसूस कराने के लिए दबाव डाल रहा है और हमने अभी तक इस सीरीज में उसका सर्वश्रेष्ठ नहीं देखा है। मेलबर्न में पहली पारी में वह खूबसूरत लग रहे थे और ऐसा लग रहा था कि वह आउट नहीं होंगे, लेकिन फिर ऑस्ट्रेलिया ने अच्छी गेंदबाजी की है।
PAK vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 में फेल होने के बाद, सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हुए बाबर आजम
‘हम हर तरह से तैयार हैं’ T20 वर्ल्ड कप से पहले साउथ अफ्रीका को लेकर बोले जेपी डुमिनी
पाकिस्तान के पास T20 वर्ल्ड कप 2026 बायकॉट करने का हौसला नहीं: अजिंक्य रहाणे
सलमान अली आघा का बड़ा बयान, कहा बाबर आजम को अकेला छोड़ो और बल्लेबाजी करने दो

