
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले हर्षित ने जिस तरह से रणजी ट्रॉफी में दिल्ली के लिए बैट और बॉल से प्रदर्शन किया है, वह भारत के लिए अच्छी न्यूज है। हर्षित ने असम के खिलाफ पहले तो पांच विकेट चटकाए, फिर बैट से 59 रनों की अहम पारी खेली, जिसमें चार चौके और तीन छक्के भी शामिल थे। दिल्ली बनाम असम मैच में हर्षित ने अपने ऑलराउंड खेल से सबको खुश कर दिया है।
असम के खिलाफ मैच में हर्षित राणा ने किया शानदार प्रदर्शन
असम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 330 रन बनाए। जवाब में दिल्ली ने 186 रनों तक छह विकेट गंवा दिए थे, जिसके बाद हर्षित और सुमित माथुर ने मिलकर पारी को संभाला। दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम पर खेले जा रहे मैच में मुश्किल में घिरी दिल्ली की टीम को हर्षित ने बाहर निकालने में बड़ा रोल निभाया और सुमित के साथ 99 रनों की अहम साझेदारी निभाई।
हर्षित ने अपनी उस पारी के दौरान तीन छक्के भी लगाए। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज से पहले हर्षित का यह प्रदर्शन टीम इंडिया को बड़ी राहत देगी। भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में लगातार दो हार का सामना करना पड़ा है। इसके बाद टीम इंडिया अब तीसरे मैच में हर हाल में वापसी करना चाहेगी।
भारत सीरीज पहले ही गंवा चुका है और अब वानखेड़े स्टेडियम में तीसरा टेस्ट मैच खेला जाना ह। भारतीय टीम को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल में जगह बनाने के लिए अपने बचे हुए छह में से कम से कम चार टेस्ट मैच जीतने होंगे, ऐसे में भारतीय टीम के लिए अब हर एक टेस्ट करो या मरो जैसा ही होने वाला है।
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर
IPL में अनसोल्ड होने या रिटेन न किए जाने के बाद रिटायर हुए ये 5 बड़े खिलाड़ी
AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे
IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे

