
Siraj & Marnus Labuschangne (Photo Source: Getty Images)
भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से शिकस्त दी। यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली की शतकीय पारी के बल पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 534 रनों का लक्ष्य रखा था। मेजबान टीम 238 रनों पर ऑलआउट हुई और भारत ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।
पर्थ टेस्ट के दौरान फैंस को मोहम्मद सिराज और मार्नस लाबुशेन के बीच राइवलरी देखने को मिली। लाबुशेन को रन बनाने में परेशानी हो रही थी और सिराज उनके खिलाफ बाउंसरों की बौछार कर रहे थे। सिराज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को घूरते हुए भी नजर आए थे और दोनों के बीच जुबानी जंग भी देखने को मिली।
मार्नस लाबुशेन पर्थ टेस्ट की पहली पारी में सिराज के खिलाफ 52 गेंदों में 2 रन बनाकर आउट हुए थे। वहीं, दूसरी पारी में उन्हें जसप्रीत बुमराह ने LBW आउट किया था। इस बीच, हाल ही में मोहम्मद सिराज ने लाबुशेन के साथ बैटल को लेकर बड़ा बयान दिया। तेज गेंदबाज का कहना है कि उन्हें मार्नस के खिलाफ गेंदबाजी करने में काफी मजा आया, क्योंकि वह दबाव में खेल रहे थे।
मुझे मार्नस को गेंदबाजी करना बहुत पसंद आया- मोहम्मद सिराज
मोहम्मद सिराज ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा,
मुझे मार्नस को गेंदबाजी करना बहुत पसंद आया, मैंने बैटल का आनंद लिया क्योंकि वह बहुत दबाव में खेल रहे थे। वह बहुत सी गेंदों को खेलने की कोशिश करने के बजाय उन्हें छोड़ने की कोशिश करते हैं। वह डिफेंस करते है और यह दिखाने की कोशिश करते है कि वह कॉन्फिडेंट है। यह वास्तव में आत्मविश्वास नहीं है। और मेरा कॉन्फिडेंस हमेशा हाई रहता है (हंसते हुए)
आपको बता दें, भारत के खिलाफ मैच से पहले मार्नस लाबुशेन खतरनाक फॉर्म में थे। उन्होंने पिछले तीन मैचों में 105 की औसत से 500 से ज्यादा रन बनाए थे, जिसमें एक दोहरा शतक और एक शतक शामिल था। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच एडिलेड में 6-10 दिसंबर तक खेला जाएगा।
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव
IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ
IND vs SA 2025: शुभमन गिल के ख़राब फॉर्म के बीच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने T20I उप-कप्तानी पर उठाए सवाल
IND vs SA 2025: ‘अक्षर को नंबर 3 पर भेजना उन्हें भेड़ियों के बीच फेंकने जैसा’ – डेल स्टेन ने भारत की आलोचना की

