
इससे पहले भारतीय टीम ने 1983, 2007 और 2011 में विश्व कप ट्रॉफी अपने नाम की थी। उस समय विश्वकप विजेता टीम को पुरस्कार स्वरूप कितने रूपये मिले थे? आइए जानें
1983 विश्व कप
कपिल देव के नेतृत्व में भारतीय टीम ने पहली बार विश्व कप ट्रॉफी जीती थी। 1983 में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को हराकर वर्ल्ड कप जीता था। जब भारतीय टीम ने विश्व कप जीता तो बीसीसीआई के पास इन खिलाड़ियों को भुगतान करने के लिए पैसे नहीं थे। उस वक्त लता मंगेशकर ने चैरिटी शो करके खिलाड़ियों के लिए पैसे इकट्ठा किए थे। उस समय इन खिलाड़ियों को 1-1 लाख रुपये का भुगतान किया गया था।
2007 टी-20 वर्ल्ड कप
एमएस धोनी के नेतृत्व में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका में 2007 टी20 विश्व कप जीता था। इस जीत के बाद भारतीय खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश हुई थी। विश्व कप विजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कार राशि के रूप में 10 करोड़ रुपये दिए गए थे। इसके साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ लगातार 6 छक्के लगाने वाले युवराज सिंह को एक करोड़ रुपये दिए गए थे।
2011 वनडे वर्ल्ड कप
1983 के बाद 2011 में भारतीय टीम ने दूसरी बार वनडे वर्ल्ड कप जीता था। इस बार वर्ल्ड कप एमएस धोनी की कप्तानी में जीता गया। धोनी ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में विजयी छक्का लगाकर भारतीय टीम को विश्व कप जिताया था। इस जीत के बाद बीसीसीआई ने भारतीय खिलाड़ियों के लिए 39 करोड़ रुपये के इनाम की घोषणा की थी। इस बीच हर खिलाड़ी को 2 करोड़ रुपये इनाम के तौर पर दिए गए।
2024 टी-20 वर्ल्ड कप
BCCI Prize Money For World Cup Winners: अब टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद बीसीसीआई ने भारतीय टीम के लिए 125 करोड़ रुपये के इनाम की घोषणा की है।
‘भारत हमारा दूसरा घर है’ टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले गुलबदीन नायब का बड़ा बयान
BBL 2025-26: 14 दिसंबर से शुरू हो रहा है बिग बैश लीग का 15वां सीजन, जानें कब और कहां देखें भारत में मैच?
2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने
IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें

