
BCCI (Image Credit- Twitter X)
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने हाल में अपने एक नियम में बदलाव किया है। तो वहीं बीसीसीआई के इस नियम में बदलाव के बाद अंडर- 19 क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।
बता दें कि बीसीसीआई का यह नियम TW3 टेस्ट से संबंधित है। यह टेस्ट ज्यादा कुछ नहीं बस किसी व्यक्ति की वास्तविक उम्र की पुष्टि करने के लिए कंकाल की उम्र/हड्डी की उम्र का पता लगाने के लिए एक टान्नर व्हाइटहाउस 3 क्लिनिकल प्रक्रिया से संबंधित है। यह प्रक्रिया अधिकतर अंडर- 16 क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों के साथ की जाती है, जिससे कि उनकी वास्तविक उम्र का पता लगाया जा सके।
तो वहीं अब बीसीसीआई ने इस नियम में बदलाव कर दिया है, जिससे अब अंडर- 19 क्रिकेट में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ी एक साल और अधिक क्रिकेट खेल पाएंगे। गौरतलब है कि बीते समय में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स सामने आई थी कि अंडर- 19 खिलाड़ी अपनी असल उम्र को छिपाते हैं।
इस रिपोर्ट में हुआ खुलासा
बीसीसीआई के इस नियम को लेकर एक नोटिस में क्रिकबज के हवाले से कहा गया- जो खिलाड़ी अंडर-19 स्तर पर TW3 टेस्ट में असफल हो गए हैं, लेकिन जन्म के दो साल के भीतर जन्म पंजीकृत है, उन्हें अंडर-19 टूर्नामेंट में दो साल की भागीदारी की अनुमति दी जाएगी। ऐसे खिलाड़ियों को अब अधिकतम तीन साल के लिए अंडर- 19 क्रिकेट में भाग लेने की अनुमति होगी।
इसके अलावा बीसीसीआई ने जन्मप्रमाण पत्र को लेकर भी एक बदलाव किया है, जिसमें कई खिलाड़ियों को कहना था कि उनके जन्म के दो साल बाद जन्मप्रमाण जारी हुआ। इसके लेकर नियम में हुए बदलाव पर इस नोटिस में कहा गया- जिन खिलाड़ियों ने अंडर-16 स्तर पर TW3 टेस्ट पास कर लिया है, लेकिन जन्म दो साल से ऊपर पंजीकृत है, तो ऐसे खिलाड़ियों को दो साल की अंडर-19 क्रिकेट भागीदारी की अनुमति दी जाएगी।
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर
IPL में अनसोल्ड होने या रिटेन न किए जाने के बाद रिटायर हुए ये 5 बड़े खिलाड़ी
AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे
IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे

