
Mushfiqur Rahim (Photo Source: X/Twitter)
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने 10 नवंबर को वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली दो मैच की टेस्ट सीरीज के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है। बांग्लादेश की ओर से आगामी टेस्ट सीरीज में अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।
दरअसल मुशफिकुर रहीम इस समय चोटिल है और उनका टेस्ट सीरीज से पहले ठीक होना बहुत ही मुश्किल लग रहा है और इसी वजह से वो वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में भाग नहीं ले पाएंगे। यही नहीं बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को भी टीम में जगह नहीं दी है। शाकिब अल हसन दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर में से एक है। हालांकि बोर्ड ने उन्हें आगामी सीरीज में आराम देने का फैसला किया है।
बांग्लादेश टीम की कप्तानी नजमुल हसन शांतो करते हुए नजर आएंगे जबकि मेहदी हसन मिराज को उपकप्तान नियुक्त किया गया है। ऑफ स्पिनर नईम हसन और बेहतरीन तेज गेंदबाज खालिद अहमद को भी टीम में जगह नहीं मिली है। तेज गेंदबाजी लाइनअप में हसन महमूद, तस्कीन अहमद, नाहिद राणा और हसन मुराद को जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए देखा जाएगा। इन सबके अलावा शोरीफुल इस्लाम को भी स्क्वॉड में जगह मिली है।
विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में टीम में लिटन दास को शामिल किया गया है जबकि उनका साथ जाकिर अली भी देते हुए नजर आएंगे। बांग्लादेश की बात की जाए तो उन्होंने पिछले कुछ समय में टेस्ट क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली आगामी टेस्ट सीरीज में भी टीम अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेगी। वेस्टइंडीज की बात की जाए तो टीम इस समय इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैच की टी20 सीरीज खेल रही है। दोनों के लिए आगामी टेस्ट सीरीज काफी महत्वपूर्ण होने वाली है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए यह रही बांग्लादेश स्क्वॉड:
नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), शदमान इस्लाम, महमूदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, महिदुल इस्लाम, लिटन दास (विकेटकीपर), जाकेर अली, मेहदी हसन (उपकप्तान), ताइजुल इस्लाम, शोरिफुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राणा, हसन मुराद।