
BBL 2025-26: David Warner (image via getty)
डेविड वॉर्नर ने विराट कोहली के नौ शतकों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़कर टी20 क्रिकेट इतिहास में अपना नाम और पक्का कर लिया है। उन्होंने सिडनी सिक्सर्स और सिडनी थंडर के बीच बिग बैश लीग 2025-26 के मैच में अपना 10वां टी20 शतक लगाया। यह उपलब्धि एक शानदार पारी के दौरान हासिल हुई, जिसने 39 साल की उम्र में भी उनकी बेहतरीन क्लास को दिखाया।
एससीजी में 37वें मैच में, वार्नर ने 65 गेंदों में 110 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और 4 छक्के शामिल थे, स्ट्राइक रेट 169.23 था, जिससे सिडनी थंडर का स्कोर 189/6 तक पहुंचा। सिडनी सिक्सर्स टीम की तरफ से सैम करन (3/28) ने कमाल की गेंदबाजी की।
दूसरे छोर पर विकेट गिरते रहे, लेकिन वॉर्नर ने कंट्रोल, पावर और कमाल की क्लैरिटी के साथ पारी को संभाला। यह अकेले लड़ने वाला प्रयास था, जिसने सभी को याद दिलाया कि वह सबसे छोटे फॉर्मेट में सबसे खतरनाक बैट्समैन में से एक क्यों हैं।
वॉर्नर के अब 10 टी20 सेंचुरी हो गए हैं, जो कोहली के नौ सेंचुरी से आगे हैं
इस पारी ने वॉर्नर को सबसे ज्यादा टी20 सेंचुरी बनाने की ऑल-टाइम लिस्ट में विराट कोहली से भी आगे कर दिया। वॉर्नर के अब 10 टी20 सेंचुरी हो गए हैं, जो कोहली के नौ सेंचुरी से आगे हैं, और क्रिस गेल (22) और बाबर आजम (11) के बाद ओवरऑल तीसरे नंबर पर हैं।
वार्नर के शतक ने बीबीएल इतिहास में उनकी जगह भी मजबूत कर दी। अब उनके नाम तीन बीबीएल शतक हैं, जो बेन मैकडरमॉट और स्टीवन स्मिथ के साथ सबसे ज्यादा हैं। इससे भी ज्यादा प्रभावशाली बात यह है कि यह 2025-26 बीबीएल सीजन में वार्नर का आठवां व्यक्तिगत शतक था, जो टूर्नामेंट के किसी एक एडिशन में अब तक के सबसे ज्यादा शतक है।
जब बड़े नंबरों की बात आती है, तो कोहली के साथ तुलना दिलचस्प हो जाती है। कोहली ने 414 टी20 मैचों में 41.92 के एवरेज और 134.67 के स्ट्राइक रेट से 13,543 रन बनाए हैं, साथ ही नौ शतक और 105 फिफ्टी भी लगाई हैं। वहीं, वार्नर ने 431 मैचों में 140.45 के स्ट्राइक रेट से 13,918 रन बनाए हैं, जिसमें 10 शतक और 115 फिफ्टी शामिल हैं।
‘टेस्ट सीरीज तैयारी के लिए मेरे पास पूरा एक महीना होता था’ माॅर्डन डे क्रिकेट में रेड बाॅल क्रिकेट के चैलेंज पर बोले राहुल द्रविड़
‘उन्हें आसान ग्रुप में रखें ताकि वे क्वालीफाई कर सकें’ टी20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान के एक ही ग्रुप में होने से नाखुश हैं गावस्कर
IND vs NZ 4th T20: जानें कैसा रहेगा विशाखापत्तनम में पिच का मिजाज, क्या गेंदबाजों को मिलेगी मदद या बल्लेबाज फिर बरसेंगे?
28 जनवरी, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

