
David Warner (Image credit Twitter – X)
बिग बैश लीग 2025-26 में सिडनी थंडर की शुरुआत उनके स्टार कप्तान डेविड वॉर्नर के बिना होगी। टीम मैनेजमेंट ने पुष्टि की है कि वॉर्नर चोट के चलते होबार्ट हरिकेन्स के खिलाफ होने वाले पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे। यह मैच पिछले सीजन के ग्रैंड फाइनल का रीमैच भी है, इसलिए थंडर के लिए यह मुकाबला काफी अहम माना जा रहा था।
डेविड वॉर्नर को यह चोट किसी मैच या ट्रेनिंग के दौरान नहीं, बल्कि अपने बच्चों के साथ समुद्र तट पर समय बिताते हुए लगी। उनके दाहिने पैर में चोट आई है। हालांकि, यह चोट ज्यादा गंभीर नहीं बताई जा रही, लेकिन टीम किसी भी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहती। इसी वजह से थंडर ने शुरुआती मैच में उन्हें आराम देने का फैसला किया है।
पिछले सीजन में वॉर्नर सिडनी थंडर के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज रहे थे। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 405 रन बनाए थे और टीम को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। लेकिन फाइनल में थंडर को होबार्ट हरिकेन्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इस बार टीम उसी हार का बदला लेने के इरादे से मैदान में उतरना चाहती है।
सिडनी डर्बी में वॉर्नर की वापसी संभव
सिडनी थंडर के जनरल मैनेजर ट्रेंट कोपलैंड ने बताया कि वॉर्नर का इलाज चल रहा है और उम्मीद है कि वह जल्दी ही फिट हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट की शुरुआत में सावधानी बरतना ज्यादा जरूरी है ताकि वॉर्नर आगे के बड़े मुकाबलों के लिए पूरी तरह तैयार रहें। कोपलैंड को भरोसा है कि वॉर्नर शनिवार को सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ होने वाले सिडनी डर्बी में वापसी कर सकते हैं।
वॉर्नर की गैरमौजूदगी में अनुभवी ऑलराउंडर क्रिस ग्रीन को टीम की कप्तानी सौंपी गई है। इसके साथ ही टीम ने 20 साल के युवा तेज गेंदबाज चार्ली एंडरसन को लोकल रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के रूप में शामिल किया है। एंडरसन ने हाल ही में लिस्ट-ए क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है और तीन मैचों में पांच विकेट चटकाए हैं।
गौरतलब है कि सीजन शुरू होने से पहले वॉर्नर ने संकेत दिए थे कि वह मैच की परिस्थितियों के हिसाब से अपने बल्लेबाजी क्रम में बदलाव कर सकते हैं। अब उनके पहले मैच से बाहर होने के कारण थंडर को अपनी बल्लेबाज़ी रणनीति पर नए प्रयोग करने का मौका मिल सकता है।
IPL 2026 Auction: कौन हैं मंगेश यादव, जिनपर RCB ने लगाया बड़ा दांव, 30 लाख से पहुंचे सीधे 5.20 करोड़
CSK Final Squad for IPL 2026: चेन्नई सुपर किंग्स का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां
RR Final Squad for IPL 2026: राजस्थान राॅयल्स का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां
SRH Final Squad for IPL 2026: सनराइजर्स हैदराबाद का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां

