
Rashid Khan (Image Credit- Twitter X)
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज स्पिन गेंदबाज राशिद खान (Rashid Khan) बिग बैश लीग के आगामी सीजन में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। गौरतलब है कि इससे पहले वह बीबीएल का पिछला सीजन भी इंजरी की वजह से नहीं खेले थे।
तो वहीं अब खबर आ रही है कि उन्होंने टूर्नामेंट के आगामी सीजन के लिए खुद को प्लेयर ड्राफ्ट के लिए पंजीकृत नहीं कराया है। साथ ही रिपोर्ट्स की माने तो राशिद ने यह बात अपनी फ्रेंचाइजी एडिलेड स्ट्राइकर्स को पहले ही बता दी है, जोकि उन्हें प्लेयर ड्राफ्ट से पहले ही उन्हें रिटेन करना चाहती थी।
इस वजह से BBL नहीं खेलेंगे राशिद खान
गौरतलब है कि साल 2023 बिग बैश लीग सीजन शुरू होने से पहले राशिद खान ने बीबीएल का बहिष्कार करते हुए, इसे ना खेलने का फैसला किया था, क्योंकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान में खेल को लेकर महिला की स्थिति तालिबान ने की है, उसकी वजह से द्विपक्षीय सीरीज खेलने से मना कर किया था।
हालांकि, इसके बाद राशिद खान ने अपना मन बदला और टूर्नामेंट में खेलने की इच्छा जताई, लेकिन बाद में वह इंजरी की वजह से नहीं खेल पाए थे। तो वहीं आगामी बीबीएल सीजन में ऑस्ट्रेलियाई फैंस राशिद की वापसी का इंतजार कर रहे थे, लेकिन अब उन्होंने खुद इस टूर्नामेंट के लिए खुद को पंजीकृत नहीं कराया है।
दूसरी ओर, राशिद के इस फैसले के बाद माना जा रहा है कि वह क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का विरोध कर रहे हैं। हालांकि, न्यूज एजेंसी AAP के मुताबिक अधिकारियों को उनके विचारों से कोई दिक्कत नहीं है और जब भी वह खेलना चाहेंगे तो देश में उनका स्वागत किया जाएगा। वे ये भी मानते हैं कि राशिद अपने व्यस्त कार्यक्रम के कारण बीबीएल में नहीं खेलेंगे, इसलिए नहीं कि वह इसका बहिष्कार करना चाहते हैं।
साथ ही बीबीएल में राशिद के प्रदर्शन के बारे में आपको जानकारी दें, तो वह विदेशी स्पिनर के तौर पर सबसे ज्यादा सफल गेंदबाज हैं। राशिद ने टूर्नामेंट में एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए खेले गए 69 मैचों में कुल 98 विकेट अपने नाम किए हैं।
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर
IPL में अनसोल्ड होने या रिटेन न किए जाने के बाद रिटायर हुए ये 5 बड़े खिलाड़ी
AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे
IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे

