
Glenn Maxwell (Image Credit- Twitter X)
खराब प्रदर्शन के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को लेकर बिग बैश लीग टीम मेलबर्न स्टार्स से दो साल का काॅन्ट्रैक्ट मिला है। बता दें कि यह काॅन्ट्रैक्ट टीम ने काॅन्ट्रैक्ट शुरू होने के कुछ ही समय के भीतर हासिल किया, जो टीम द्वारा पहली बार बीबीएल खिताब जीतने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
बता दें कि बिग बैश लीग इतिहास में मैक्सवेल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में तीसरे नंबर पर है। हालांकि, 39 साल के होने के बावजूद उन्हें मेलबर्न स्टार्स से दो साल का काॅन्ट्रैक्ट मिला है। तो वहीं, टूर्नामेंट के शुरू से ही लगातार खेल रही मेलबर्न स्टार्स एक ऐसी टीम है, जिसने अभी तक एक बार भी बीबीएल ट्राॅफी नहीं जीती है। हाल में ही बीबीएल के खत्म हुए 15वें सीजन में टीम को नाॅकआउट स्टेज में होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ मुकाबला हारकर, टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था।
पिछला सीजन मैक्सवेल के लिए कुछ खास नहीं रहा
लेकिन पिछले सीजन में ग्लेन मैक्सवेल ने गेंद और बल्ले दोनों से मेलबर्न स्टार्स फैंस को निराश किया। अनुभवी ऑलराउंडर खेली गई 8 पारियों में महज 76 रन ही बना पाया और सिर्फ 2 विकेट हासिल किए। हालांकि, इस तरह के प्रदर्शन के बावजूद स्टार्स फ्रेंचाइजी ने मैक्सेवल पर भरोसा दिखाया है। फ्रेंचाइजी से दो साल का काॅन्ट्रैक्ट हासिल करने के बाद मैक्सवेल ने ईएसपीएन क्रिकइंफो के हवाले से कहा-
“मेलबर्न स्टार्स मेरे क्रिकेट करियर का एक अहम हिस्सा रही है और मैं इस टीम की सफलता को लेकर बेहद उत्साहित हूं। मुझे लगता है कि यह मौजूदा टीम कुछ खास करने की दिशा में आगेग्लेन मैक्सवेल के साथ मेलबर्न स्टार्स ने दो साल का काॅन्ट्रैक्ट बढ़ रही है और मुझे पूरा भरोसा है कि हम अगले दो सीजन में खिताब के लिए दावेदारी पेश करने की स्थिति में हैं।”
दूसरी ओर, मेलबर्न स्टार्स के हाई परफाॅर्मेंस मैनेजर क्लिंट मैके ने मैक्सवेल को लेकर कहा- “ग्लेन लंबे समय से दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टी20 खिलाड़ियों में से एक रहे हैं और स्टार्स के प्रति उनकी प्रतिबद्धता हमारे लिए बहुत मूल्यवान है। कैंपबेल को टीम में शामिल करना भी उतना ही महत्वपूर्ण था क्योंकि वह हमारे शीर्ष क्रम को काफी स्थिरता प्रदान करते हैं। उन्होंने इस सीजन में खुद को इस स्तर पर साबित किया है और मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि वह आने वाले कई वर्षों तक हमारे लिए ढेरों रन बनाएंगे।”
IND vs NZ 2026, 4th T20I: न्यूजीलैंड ने भारत को 50 रनों से हराया, शिवम दुबे के अर्धशतक पर फिरा पानी
‘मुझे रिस्पेक्ट महसूस नहीं हो रही थी’ – युवराज सिंह ने क्रिकेट से रिटायरमेंट के फैसले को याद किया
IND vs NZ: चौथे टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए रखा 216 रनों का मजबूत लक्ष्य
PSL 2026: जेसन गिलेस्पी बने हैदराबाद के हेड कोच, ल्यूक रॉन्ची ने संभाला इस्लामाबाद यूनाइटेड का कमान

