
Temba Bavuma (Image Credit- Twitter X)
Temba Bavuma ruled out of second Test: बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के बीच इस समय दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। तो वहीं सीरीज के दूसरे मैच के शुरू होने से पहले साउथ अफ्रीकी खेमे से बड़ी खबर सामने आ रही है।
बता दें, प्रोटीज टीम के रेगुलर कप्तान टेम्बा बावुमा दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। बावुमा को इस समय नरम टिशु मसल से संबंधित परेशानी है। इस वजह से वह ढाका के शेर ए बांग्ला में खेले गए पहले टेस्ट मैच में ही हिस्सा नहीं ले पाए थे। तो वहीं अब वह 29 अक्टूबर से चट्टोग्राम के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट से भी बाहर हो गए हैं।
Shukri Conrad ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि टेम्बा बावुमा की इंजरी को लेकर साउथ अफ्रीकी टीम के हेड कोच शुक्री काॅनरेड (Shukri Conrad) ने क्रिकबज के हवाले से कहा- हमें लगता है कि वह (बावुमा) मेडिकल नजरिए से दूसरे टेस्ट मैच के लिए तैयार नहीं है।
काॅनरेड ने आगे कहा- हम उनके रिहैब शेड्यूल को थोड़ा धीमा करने की कोशिश करेंगे, ताकि वह श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए खुद को फिट रख सकें। वह हमारे बेस्ट टेस्ट बल्लेबाज हैं, इसलिए यह हमारे लिए झटका है। लेकिन हमने साबित कर दिया है कि हम असफलताओं से निपट सकते हैं और हम इससे भी निपट लेंगे। वह जल्द ही स्वदेश के लिए रवाना होंगे।
दूसरी ओर, आपको इस सीरीज के पहले टेस्ट मैच के बारे में जानकारी दें, तो साउथ अफ्रीका ने मेजबान को पहले मुकाबले में 7 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। तो वहीं ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद इस बार मैनेजमेंट को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भी होगी। देखने लायक बात होगी कि पहले मैच में हार के बाद, बांग्लादेश दूसरे टेस्ट मैच में वापसी कर पाती है या नहीं?
IPL 2026 Auction: कौन हैं मंगेश यादव, जिनपर RCB ने लगाया बड़ा दांव, 30 लाख से पहुंचे सीधे 5.20 करोड़
CSK Final Squad for IPL 2026: चेन्नई सुपर किंग्स का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां
RR Final Squad for IPL 2026: राजस्थान राॅयल्स का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां
SRH Final Squad for IPL 2026: सनराइजर्स हैदराबाद का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां

