
Temba Bavuma (Image Credit- Twitter X)
साउथ अफ्रीका 21 अक्टूबर से बांग्लादेश के खिलाफ शुरू होने वाली, टेस्ट सीरीज के लिए बहुत ही जल्द आने वाली है। इस सीरीज के दौरान दोनों टीमों के बीच कुल दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे। हालांकि, इस सीरीज के शुरू होने से पहले प्रोटीज टीम के लिए बुरी खबर सामने आ रही है।
बता दें कि इंजरी की वजह से टीम के कप्तान तेंबा बावुमा (Temba Bavuma) पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे। गौरतलब है कि इससे पहले वह आयरलैंड के खिलाफ, हाल में ही खत्म हुई वनडे सीरीज में भी हल्की टिसू इंजरी की वजह से आखिरी वनडे में नहीं खेल पाए थे।
तो वहीं अब वह बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। हालांकि, वह जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका की ओर से खेलते हुए नजर आ सकते हैं। साथ ही बावुमा की अनुपस्थिति में अनकैप्ड डेवाल्ड ब्रेविस को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम के साथ जोड़ा गया है।
साथ ही इससे पहले साउथ अफ्रीका को गेंदबाजी में एक और बड़ा झटका लग चुका है। बता दें कि काठ का तनाव फ्रैक्चर की वजह से तेज गेंदबाज नांद्रे बर्गर पूरे बांग्लादेश दौरे से ही बाहर हो गए हैं। तो वहीं क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने लुंगी एनगिडी को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया है।
बांग्लादेश दौरे के लिए साउथ अफ्रीका
तेंबा बावुमा (कप्तान/केवल दूसरे टेस्ट के लिए), डेविड बेडिंघम, मैथ्यू ब्रीट्जके, डेवाल्ड ब्रेविस, टोनी डी जोर्जी, केशव महाराज, एडेन मार्करम, वियान मुल्डर, सेनुरन मुथुसामी, लुंगी एनगिडी, डेन पैटर्सन, डेन पिड्ट, कगिसो रबाडा, ट्रिस्टन स्टब्स , रयान रिकेल्टन, काइल वेरिन।
बांग्लादेश बनाम साउथ अफ्रीका 2024 टेस्ट सीरीज का फुल शेड्यल
पहला टेस्ट 21-25 अक्टूबर, शेर ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका
दूसरा टेस्ट 29 अक्टूबर से 1 नवंबर, जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम, चट्टोग्राम
SMAT 2025: फाइनल में झारखंड ने हरियाणा को 69 रनों से हराया, ईशान किशन ने ठोका शतक
SMAT Final: फाइनल में 45 गेंदों में शतक जड़ने के साथ ही ईशान किशन ने रच दिया इतिहास, बना डाले ये रिकाॅर्ड
लखनऊ T20I रद्द होने के बाद BCCI सर्दियों में होने वाले मैचों की शेड्यूलिंग पर कर सकती है चर्चा
पहली बार टी20 वर्ल्ड कप 2026 में जगह बनाने वाली इटली टीम से बाहर हुए जो बर्न्स, अंदरूनी विवाद से मचा बवाल

