
(Image Credit- Instagram)
Babar Azam की कप्तानी वाली पाक टीम की इन दिनों काफी आलोचना हो रही है, जिसका कारण है इस टीम का टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बेहद खराब प्रदर्शन। लेकिन इस बीच टीम के कप्तान यानी की बाबर ने कुछ ऐसा कर दिया है, जिसे देख हर कोई उनकी तारीफ करने में लगा है सोशल मीडिया पर।
आगाज ही घटिया किया था Babar Azam की टीम ने
जी हां, Babar Azam और पूरी पाकिस्तान टीम जमकर Troll हो रही है, जिसका कारण है टीम का बेहद लचर प्रदर्शन। जहां USA के खिलाफ पाक टीम आसानी से जीत रही थी, फिर फ्लॉप गेंदबाजी के कारण वो मैच सुपर ओवर तक चला गया और फिर उसे USA टीम ने अपने नाम कर लिया। उसके बाद पाक टीम भारत के खिलाफ 119 रनों का टारगेट हासिल नहीं कर पाई थी और वो मैच भी हार गई थी। ऐसे में कल टीम ने अपना पहला मैच जीता है, जो कनाडा के खिलाफ हुआ था।
मैच तो नहीं लेकिन Babar Azam दिल जरूर जीत लेते हैं
*नेशनल एंथम के लिए Babar Azam के साथ आया बच्चा काफी रोने लगा था मैदान पर।
*पाक टीम के कप्तान ने बताया वो बच्चा मेरे से मिलकर काफी ज्यादा ही रोने लग गया था।
*साथ ही बाबर ने बताया वो बच्चा उनका फैन था, इसलिए मैदान पर इमोशनल हो गया था।
*वहीं जाते हुए पाक टीम के कप्तान ने उस बच्चों को अपने बल्लेबाजी ग्लव्स भी दिए।
Babar Azam का ये वीडियो हो रहा है काफी ज्यादा वायरल
View this post on Instagram
A post shared by ICC (@icc)
पाक टीम के कप्तान को गुस्सा भी आता है
View this post on Instagram
A post shared by ICC (@icc)
इस टीम को लेकर कुछ रिपोर्ट्स भी आ रही है
दूसरी ओर टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाक टीम के घटिया प्रदर्शन के बाद कुछ रिपोर्ट्स सामने आ रही है, जिसके मुताबिक इस मेगा टूर्नामेंट के बाद कुछ बड़े फैसले हो सकते हैं। जहां कई खिलाड़ियों की टीम से छुट्टी हो सकती है, साथ ही बताया जा रहा है कि बाबर अपने फेवरेट खिलाड़ियों को फ्लॉप होने के बाद भी लगातार मौके दे रहे हैं। फिटनेस के कारण Troll हुए आजम खान को भी बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है इस बार।
मिचेल मार्श ने शेफील्ड शील्ड से संन्यास की घोषणा की, लेकिन टेस्ट में वापसी के लिए तैयार
IND vs SA 2025: सैमसन की जगह शुभमन गिल को ओपनर क्यों बनाया गया? सूर्यकुमार यादव ने बताया
IND vs SA 2025: भारत को लग सकता है बड़ा झटका, कटक में पहले T20I से पहले हार्दिक पांड्या चोटिल – रिपोर्ट्स
T20 WC 2026: 2024 विश्व कप में जीतने के बाद ही हमारी तैयारी शुरू हो गई थी – सूर्यकुमार यादव

