
(Image Credit- Instagram)
Axar Patel अब टीम इंडिया में अपनी जगह को पक्की कर चुकी है, जहां अब वो टीम में बतौर ऑलराउंडर खेलते हैं। दूसरी ओर पटेल ने टी20 वर्ल्ड कप में भी भारतीय टीम के लिए गेंद और बल्ले से कमाल किया था, इस बीच स्पिनर की वाइफ का एक पोस्ट इस समय तेजी से हर जगह वायरल हो रहा है।
SKY की जमकर तारीफ कर रहे हैं Axar Patel
हाल ही में सूर्यकुमार यादव को श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का टी20 कप्तान बनाया गया है, जिसे लेकर Axar Patel ने भी बात की है। इस दौरान पटेल ने कहा की SKY के साथ में काफी खेला हूं, वो एक खुशमिजाज खिलाड़ी हैं। साथ ही अक्षर ने कहा कि- SKY टीम में खूब मस्ती-मजाक करता है, साथ ही वो गेंदबाजों वाला कप्तान है। वैसे लंका दौरे का आगाज 27 जुलाई से होगा, पहले टी20 सीरीज होगी और फिर वनडे सीरीज खेली जाएगी।
Axar Patel को मिला वाइफ Meha से एक खास गिफ्ट
*Axar Patel की वाइफ Meha ने कुछ खास तस्वीरें शेयर की है इंस्टा पर।
*इन तस्वीरों में नजर आ रही है एक आर्ट, स्पिनर की वाइफ ने की है तैयार।
*इस आर्ट के बीच में टी20 वर्ल्ड कप के साथ पटेल की तस्वीर है मौजूद।
*साथ ही इस पोस्ट पर अक्षर ने भी कमेंट बॉक्स में बनाए हैं काफी सारे दिल।
Meha ने Axar Patel के लिए खास चीज तैयार की है
View this post on Instagram
A post shared by Dt.Meha patel (@meha2026)
कुछ दिनों पहले ही एक खास पोस्ट शेयर किया था
View this post on Instagram
A post shared by Axar Patel (@akshar.patel)
पटेल का एक ओवर काफी भारी पड़ गया था
जी हां, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अक्षर का एक ओवर काफी भारी पड़ गया था, जिसके बाद लग रहा था कि टीम इंडिया मैच हार जाएगी। जहां Heinrich Klaasen ने अक्षर के एक ही ओवर में 24 रन बना डाले थे, लेकिन फिर बुमराह ने आकर खेल पलट दिया था और टीम इंडिया ने आखिरी ओवर में अफ्रीका को मात देकर सालों बाद टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया था। उस मैच से विराट की पारी और सूर्यकुमार का कैच हमेशा सभी को याद रहेगा।
29 जनवरी, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
ये 5 खिलाड़ी शायद 2026 में खेल रहे हैं अपना आखिरी टी20 वर्ल्ड कप
SM Trends: 29 जनवरी के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
29 जनवरी, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

