
AUS vs SCO (Photo Source: Getty Images)
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का 35वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और स्कॉटलैंड के बीच ग्रॉस आइलेट के डेरन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड के खिलाफ पांच विकेट से जीत दर्ज की। उनकी इस जीत से सबसे ज्यादा फायदा इंग्लैंड को हुआ है। वह ग्रुप बी से सुपर-8 के लिए क्वालिफाई करने वाली दूसरी टीम बन गई है। वहीं, इस हार के साथ स्कॉटलैंड का सफर समाप्त हो गया।
AUS vs SCO: पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड ने बनाए 180 रन
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी स्कॉटलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। एश्टन एगर ने पहले ही ओवर में टीम को तीन रन के स्कोर पर पहला झटका दिया। उन्होंने माइकल जोन्स (2 रन) को आउट किया। इसके बाद जॉर्ज मुन्सी और ब्रैंडन मैक्कुलन ने पारी को संभाला। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 89 रनों की विशाल साझेदारी हुई जिसे मैक्सवेल ने नौवें ओवर की आखिरी गेंद पर तोड़ा। उन्होंने मुन्से (35 रन) को 92 रन के स्कोर पर अपना शिकार बनाया।
वहीं, 12वें ओवर में मैक्कुलन जम्पा की गेंद पर आउट हुए । उन्होंने 34 गेंदों में दो चौकों और छह छक्कों की मदद से 60 रनों की तूफानी पारी खेली। इस मैच में मैथ्यू क्रॉस 18, माइकल लीस्क पांच रन बनाने में कामयाब हुए। वहीं, रिची बेरिंग्टन 42 और क्रिस ग्रीव्स नौ रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने दो विकेट चटकाए जबकि एश्टन एगर, नाथन एलिस और एडम जम्पा को एक-एक विकेट मिला।
AUS vs SCO: मार्कस स्टोइनिस ने खेली ऑस्ट्रेलिया के लिए तूफानी पारी
181 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। टीम को पहला झटका दो रन के स्कोर पर लगा जब ब्रैड व्हील ने रिची बेरिंग्टन के हाथों डेविड वॉर्नर (1 रन) को कैच आउट कराया। इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए मिचेल मार्श भी सिर्फ आठ रन बनाकर आउट हो गए। वहीं, मैक्सवेल एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए। वह आठ गेंदों में 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। 60 रन के स्कोर पर तीन विकेट खो चुकी थी।
ऐसे में ट्रेविस हेड और मार्कस स्टोइनिस ने टीम को मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकाला। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 80 रनों की साझेदारी हुई जिसे 16वें ओवर में साफयान शरीफ ने तोड़ा। उन्होंने ट्रैविस हेड (68 रन) को 140 रन के स्कोर पर आउट किया। वहीं, मार्कस स्टोइनिस 29 गेंदों में 59 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्होंने 203.44 के स्ट्राइक रेट से नौ चौके और दो छक्के लगाए। इसके बाद बचा हुआ काम टिम डेविड (14*) और मैथ्यू वेड (4*) ने किया। दोनों टीम को दो गेंदों के शेष रहते जीत दिलाई।
IPL 2026 Auction: कब शुरू होगा ऑक्शन, किसके पास कितना पैसा, स्ट्रीमिंग डिटेल्स और वे सभी चीजें को आपको पता होनी चाहिए
IND vs SA 2025: बची हुई साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं अक्षर पटेल- रिपोर्ट्स
15 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
SM Trends: 15 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

