
Dewald Brevis And Temba Bavuma (Image Credit Twitter X)
साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैच की टी20 सीरीज खत्म हो चुकी है और अब 19 अगस्त से दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत होने वाली है। तो वहीं, इस सीरीज के शुरू होने से पहले युवा इनफाॅर्म बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस को लेकर काफी चर्चा हो रही है।
22 साल के ब्रेविस ने टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन दिखाया। पूरी सीरीज में ब्रेविस ने 180 रन बनाए, जिसमें एक शानदार शतक भी शामिल है। ब्रेविस ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में नाबाद 125 रन बनाए मात्र 56 गेंदों में, जिसमें 13 चौके और 14 छक्के शामिल थे।
ब्रेविस के आने से टीम में नया उत्साह आया है
सीरीज के बाद कप्तान टेम्बा बावुमा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इशारा दिया कि संभावना है कि आगे आने वाली ऑस्ट्रेलिया सीरीज में ब्रेविस का वनडे डेब्यू हो सकता है। जब टीम में नए चेहरे आते हैं तो उत्साह बढ़ जाता है। ब्रेविस पर सभी की निगाहें हैं, उन्होंने अपने प्रदर्शन से दिखाया है कि वो क्या कर सकते हैं। मैं उत्साहित हूं ये देखने के लिए कि वह वनडे क्रिकेट में क्या नया लाते हैं?
ब्रेविस पर कोच शुक्री काॅनरड की राय
ब्रेविस को लेकर टीम के हेड कोच शुक्री काॅनरड ने अपना पक्ष रखा, उन्होंने कहा- मुझे लगता है कि कभी-कभी हम जरूरत से ज्यादा विनम्र हो जाते हैं। हम दुनिया को अपनी काबिलियत का सही अंदाजा नहीं देते। जैसे डेवाल्ड ब्रेविस करते हैं। जाहिर है कि उनकी उम्र बढ़ेगी, लेकिन मुझे उम्मीद है कि वह 22 साल के खिलाड़ी की तरह खेलते रहेंगे। कभी-कभी, अनुभव के साथ, खिलाड़ी अपने खेलने के तरीके में बदलाव कर लेते हैं। वह ताजी हवा के झोंके की तरह हैं।
जिस तरह टीम में सीनियर खिलाड़ी डेविड मिलर मौजूद नहीं है, तो वह हमें डेवाल्ड ब्रेविस डेब्यू करते हुए दिख सकते है। ब्रेविस को मध्यक्रम में ट्रिस्टन स्टब्स और वियान मुल्डर के साथ खेलने का मौका मिल सकता है।
IND vs NZ 2026, 4th T20I: न्यूजीलैंड ने भारत को 50 रनों से हराया, शिवम दुबे के अर्धशतक पर फिरा पानी
‘मुझे रिस्पेक्ट महसूस नहीं हो रही थी’ – युवराज सिंह ने क्रिकेट से रिटायरमेंट के फैसले को याद किया
IND vs NZ: चौथे टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए रखा 216 रनों का मजबूत लक्ष्य
PSL 2026: जेसन गिलेस्पी बने हैदराबाद के हेड कोच, ल्यूक रॉन्ची ने संभाला इस्लामाबाद यूनाइटेड का कमान

