

AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच जारी टी20 सीरीज का दूसरा मैच आज 12 अगस्त को मरारा क्रिकेट ग्राउंड, डार्विन में खेला गया। बता दें कि इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने एकतरफा अंदाज में मेजबान टीम के खिलाफ 53 रनों से जीत हासिल की है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 219 रनों का एक बड़ा लक्ष्य रखा, लेकिन जब ऑस्ट्रेलिया इस टारगेट का पीछा करने उतरी तो वह महज 165 रनों पर सिमट गई। इस जीत के बाद साउथ अफ्रीका ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है।
ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका, दूसरे टी20 मैच का हाल
मुकाबले के बारे में आपको विस्तार से बताएं तो मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने डेवाल्ड ब्रेविस (125* रन, 56 गेंद) के तूफानी शतक की मदद से 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर कुल 218 रन बनाए। यह साउथ अफ्रीका का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है। ब्रेविस के अलावा ट्रिस्टन स्टब्स ने 31 रनों की उपयोगी पारी खेली।
दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए तो सभी गेंदबाजों की ब्रेविस ने जमकर खबर ली। बेन ड्वारिश को छोड़कर बाकी सभी गेंदबाजों ने 40 से अधिक रन दिए। हालांकि, ग्लेन मैक्सवेल व बेन ड्वारिश को 2-2 विकेट मिले। तो जोश हेजलवुड व एडम जंपा के हाथ 1-1 सफलता लगी।
इसके बाद, जब ऑस्ट्रेलिया साउथ अफ्रीका से मिले बड़े टारगेट का पीछा करने उतरी तो वह महज 165 रनों पर सिमट गई, व मैच में उसे 53 रनों से हार का सामना करना पड़ा। टीम के लिए सिर्फ टिम डेविड (50) ही बेस्ट स्कोरर रहे। इसके अलावा अन्य कोई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल पाया।
तो वहीं, साउथ अफ्रीका की ओर से कमाल की गेंदबाजी देखने को मिली। इनफाॅर्म क्वेन मफाका व काॅर्बिन बाॅश को 3-3 सफलता मिली। इसके अलावा कगिसो रबाडा, एडेन मार्करम, लुंगी एंगीडी और एन पीटर को 1-1 सफलता मिली।
‘भारत हमारा दूसरा घर है’ टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले गुलबदीन नायब का बड़ा बयान
BBL 2025-26: 14 दिसंबर से शुरू हो रहा है बिग बैश लीग का 15वां सीजन, जानें कब और कहां देखें भारत में मैच?
2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने
IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें

