

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच चल रही वनडे सीरीज के दौरान भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने अपने करियर के अनुभवों और क्रिकेट की समझ के आधार पर भारत के अब तक के पांच सर्वश्रेष्ठ वनडे खिलाड़ियों के नाम बताए। शास्त्री ने कहा कि यह सूची बनाना आसान नहीं था क्योंकि भारत ने दशकों में कई महान खिलाड़ी दिए हैं, लेकिन कुछ नाम ऐसे हैं जिन्होंने टीम को नई ऊँचाइयों तक पहुंचाया है।
रवि शास्त्री की इस लिस्ट में शामिल हैं सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, रोहित शर्मा, कपिल देव और महेंद्र सिंह धोनी। उन्होंने कहा कि इन पांचों ने भारतीय क्रिकेट को विश्व स्तर पर पहचान दिलाने में अहम भूमिका निभाई है।
शास्त्री की नजर में तेंदुलकर, कोहली और रोहित सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज
Ravi Shastri shares his top 5 Indian ODI players. Do you agree? 🤔👀
Catch #AUSvIND only on Fox Cricket, included on Kayo Sports! pic.twitter.com/h4FEgZQw04
— Kayo Sports (@kayosports) October 23, 2025
शास्त्री ने बताया कि सचिन तेंदुलकर को वह इस सूची में सबसे पहले रखते हैं, क्योंकि उन्होंने वनडे क्रिकेट में 18,000 से ज्यादा रन बनाए और अनगिनत मैच भारत को जिताए। उनके बाद विराट कोहली का नाम आता है, जिन्होंने अब तक 14,000 से ज्यादा रन और 50 से अधिक शतक जमाए हैं। कोहली अपनी निरंतरता और लक्ष्य का पीछा करने की क्षमता के लिए जाने जाते हैं।
तीसरे स्थान पर उन्होंने रोहित शर्मा को रखा जिन्हें शास्त्री ने “वनडे फॉर्मेट का सबसे खतरनाक ओपनर” बताया। रोहित के नाम तीन दोहरे शतक हैं और वह वनडे में 11,000 से ज्यादा रन बना चुके हैं।
इसके बाद शास्त्री ने कपिल देव का नाम लिया, जिन्होंने 1983 विश्व कप में भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई। उन्होंने कहा कि कपिल की कप्तानी और ऑलराउंड प्रदर्शन ने भारतीय क्रिकेट का चेहरा बदल दिया।
पांचवें खिलाड़ी हैं एमएस धोनी, जिन्होंने अपनी शांत सोच, फिनिशिंग क्षमता और कप्तानी से भारत को 2011 विश्व कप जिताया। शास्त्री ने कहा कि धोनी जैसे रणनीतिक कप्तान और मैच फिनिशर शायद ही कभी देखने को मिलें।
दिलचस्प बात यह रही कि शास्त्री ने इस सूची में जसप्रीत बुमराह को शामिल नहीं किया। उन्होंने कहा, बुमराह एक अद्भुत खिलाड़ी हैं, लेकिन उनके पास अभी तीन-चार साल और हैं। जब वे अपने करियर के अंत तक पहुंचेंगे, तब शायद वे भी इस सूची में जगह बना लें।
रवि शास्त्री की यह लिस्ट न सिर्फ भारत के महान खिलाड़ियों को सलाम करती है, बल्कि यह भी दिखाती है कि किस तरह इन पांच दिग्गजों ने अलग-अलग युगों में भारतीय क्रिकेट को गौरवशाली बनाया।
2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने
IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें
IND vs SA 2025: ‘सिर्फ 2 मैचों से जज ना करें’ टी20आई में आउट ऑफ फाॅर्म चल रहे शुभमन गिल को मिला आशीष नेहरा का साथ
WBBL 2025: होबार्ट हरिकेन्स ने पर्थ स्काॅचर्स को हराकर जीता पहला WBBL खिताब, लिजले ली ने खेली तूफानी पारी

