
Virat Kohli Rohit Sharma (Image Credit – Twitter X)
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 2025 की आठ मैचों की व्हाइट बॉल सीरीज शुरू होने से पहले एक खास घटना ने क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया। 16 अक्टूबर, 2025 को पर्थ में टीम होटल के बाहर भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गज बल्लेबाज, विराट कोहली और रोहित शर्मा, एक पाकिस्तानी फैन के साथ मुलाकात करने के लिए समय निकाले। यह फैन, जिसका नाम साहिल था वह कोहली और रोहित दोनों के ऑटोग्राफ हासिल करने में सफल रहा है।
कोहली और रोहित का ऑटोग्राफ मिलने के बाद भावुक हुआ फैन
साहिल ने विराट कोहली के रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और भारतीय टीम की जर्सी पर ऑटोग्राफ पाने के बाद अपनी खुशी व्यक्त की। खास बात यह रही कि रोहित शर्मा, जो उस समय बस में बैठे थे, उन्होंने फैन की इच्छा पूरी करने के लिए बस से बाहर आए और जर्सी पर अपना हस्ताक्षर दिया। साहिल ने अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा कि कोहली से मिलना बहुत शानदार था। उन्होंने बहुत विनम्रता दिखाई।
Rohit Sharma giving autograph and clicked with Fans at Perth. pic.twitter.com/12vdmjYImc
— Shana⁴⁵ (@shana45__) October 16, 2025
मैंने उनसे बस एक बार हस्ताक्षर मांगा। रोहित के लिए भी वही स्थिति थी। मैंने बस हाथ हिलाकर उनसे ऑटोग्राफ का इशारा किया और उन्होंने तुरंत सहमति दी। यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात थी। साहिल कराची, पाकिस्तान से हैं और उन्होंने दोनों दिग्गजों के व्यवहार की सराहना की।
खैर, इस दौरे पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैच खेले जाएंगे, जिसके बाद पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले होंगे। यह सीरीज दोनों खिलाड़ियों के लिए खास है क्योंकि यह 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद उनका पहला अंतरराष्ट्रीय सीरीज होगा। विराट कोहली और रोहित शर्मा से उम्मीद की जा रही है कि वे अपनी सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी का प्रदर्शन करके टीम को मजबूती देंगे।
सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ स्टेडियम में खेला जाएगा और पूरी सीमित ओवरों की सीरीज 8 नवंबर, 2025 को समाप्त होगी। फैंस की निगाहें रोहित और कोहली के खेल पर टिकी रहेंगी, क्योंकि दोनों ही खिलाड़ी टीम इंडिया की बल्लेबाजी को मजबूती देने और विरोधी टीम को चुनौती देने के लिए मैदान पर उतरेंगे।
साहिल के साथ हुए इस खास पल ने यह साबित कर दिया कि क्रिकेट केवल खेल नहीं, बल्कि खिलाड़ियों और फैंस के बीच एक खास जुड़ाव का माध्यम भी है। विराट और रोहित का यह विनम्र व्यवहार न केवल साहिल के लिए, बल्कि पूरे क्रिकेट जगत के फैंस के लिए प्रेरणादायक भी है।
2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने
IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें
IND vs SA 2025: ‘सिर्फ 2 मैचों से जज ना करें’ टी20आई में आउट ऑफ फाॅर्म चल रहे शुभमन गिल को मिला आशीष नेहरा का साथ
WBBL 2025: होबार्ट हरिकेन्स ने पर्थ स्काॅचर्स को हराकर जीता पहला WBBL खिताब, लिजले ली ने खेली तूफानी पारी

