

ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत 2025 दौरे के पहले मुकाबले में भारतीय टीम को पराजय का सामना करना पड़ा। मिचेल मार्श के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ में हुए पहले मुकाबले को सात विकेटों से जीत, श्रृंखला में 1-0 की बढ़त ले ली। भारतीय दल पहले बल्लेबाज़ी करते हुए तेज़ गेंदबाज़ों को पढ़ने में विफल रहा। बारिश के चलते ओवर कम होने के कारण बल्लेबाज़ों ने रन बनाने की फ़िराक़ में कई विकेटें भी गँवा दीं और 26 ओवरों में ऑस्ट्रेलिया को मात्र 131 का लक्ष्य दे पाए।
एक समय पर भारतीय टीम 25 रनों पर अपनी 3 विकेटें गँवा चुका था, जब अक्षर पटेल पाँचवें नंबर पर बल्लेबाज़ी करने विकेटकीपर-बल्लेबाज़ केएल राहुल से पहले उतरे। हालाँकि, दोनों ही बल्लेबाज़ों ने टीम के लिए इस मैच में सर्वाधिक रन बनाए, परन्तु भारतीय टीम का अक्षर को राहुल से पहले भेजने का निर्णय कई समर्थकों को गलत लगा।
गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद, केएल राहुल ने पाँचवें नंबर पर पिछले ग्यारह में से केवल एक बार बल्लेबाजी की है, वहीं दूसरी ओर अक्षर को यह मौका आठ बार दिया जा चुका है।
आइये जानें कि इस निर्णय के क्या कारण हो सकते हैं:
पहला कारण हो सकता है बाएँ-दाएँ हाथ के बल्लेबाज़ों को मध्य ओवरों में एक साथ (पेयर में) बल्लेबाज़ी करना, जिससे गेंदबाज़ों को अपनी लाइन और लेंथ में लगातार बदलाव करने पड़ते हैं और बल्लेबाज़ी कठिन परिस्थितियों में भी आसान हो जाती है। अक्षर ने पहले भी यह भूमिका कई बार निभाई है, परन्तु राहुल के ज़बरदस्त फॉर्म को देखते हुए गौतम गंभीर का यह फैसला कटघरे में आ खड़ा हुआ है।
न केवल अक्षर, बल्कि वॉशिंगटन सुंदर को भी नीतीश कुमार रेड्डी से पहले बल्लेबाज़ी करने भेजा गया और इस निर्णय की भी आलोचना की गई थी। क्या बाएँ और दाएँ हाथ के कॉम्बिनेशन का प्रयोग करना इतना आवश्यक है कि आप अपने फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज़ों को अनदेखा कर दें? इस सवाल का जवाब कई दर्शकों ने माँगा।
दूसरा कारण हो सकता है स्पिन के ख़िलाफ़ बल्लेबाज़ी करना। यह ‘राइट हैंड – लेफ्ट हैंड’ कॉम्बिनेशन मध्य ओवरों में, जहाँ स्पिन का उपयोग किया जाता है, उस पल कारगर साबित हो सकता है। शायद इसी कारण से भारतीय टीम इस पैंतरे को अपना रही है। परन्तु यह पैंतरा एशियाई परिस्थितियों में ज़्यादा फायदेमंद होता है, जहाँ फिरकी गेंदबाज़ों का अधिक बोल-बाला रहता है।
केएल राहुल जैसे सक्षम बल्लेबाज़ का सही उपयोग करना तथा अक्षर पटेल की ऑल-राउंड काबिलियत का सही समय पर इस्तेमाल करना, हेड कोच और कप्तान की ज़िम्मेदारी है। भारतीय दल के आने वाले मुकाबलों में राहुल समेत सभी बल्लेबाज़ों से उम्मीद रहेगी कि वे ज़्यादा से ज़्यादा रन बनाएँ और इस श्रृंखला में विजयी रहें। इसलिए, राहुल को 5वें और अक्षर को छठे नंबर पर नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए।
16 दिसंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
IPL 2026 मिनी ऑक्शन: 10 टीमें खर्च करेंगी कुल 237.55 करोड़, 77 स्लॉट्स भरने को तैयार!
आईपीएल ऑक्शन से पहले राहुल चाहर का बड़ा बयान, कहा- ‘सीएसके मुझे सूट करेगी’
IPL 2026 Auction: कब शुरू होगा ऑक्शन, किसके पास कितना पैसा, स्ट्रीमिंग डिटेल्स और वे सभी चीजें को आपको पता होनी चाहिए 

