
Mitchell Starc (Image Credit- Twitter X)
टीम इंडिया इस समय जारी बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में द गाबा, ब्रिसबेन में ऑस्ट्रेलिया का सामना कर रही है। हालांकि, दूसरे टेस्ट मैच की तरह इस मैच में भी भारतीय टीम का प्रदर्शन अभी तक निराशाजनक रहा है।
गेंदबाजी में सिर्फ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ही विकेट निकाल पा रहे हैं। बुमराह के अलावा बाकी गेंदबाज प्रभावी नहीं दिखे। तो वहीं पहले मैच को छोड़ दें, तो अभी तक भारतीय क्रिकेट टीम की बल्लेबाजी एक इकाई के रूप में प्रदर्शन नहीं कर पाई है। गाबा टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 445 रनों के जबाव में, भारत ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक मात्र 51 रनों से कुल स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए हैं।
इससे पहले हुए दो मैचों में टीम इंडिया सिर्फ 1 बार ही 200 रनों से ज्यादा का स्कोर बना पाई है। तो गाबा टेस्ट मैच को देखकर लग रहा है कि भारतीय टीम एक बार फिर से 200 के अंदर ऑलआउट हो सकती है। अगर ऐसा हुआ, तो ऑस्ट्रेलिया उसे फाॅलोऑन दे सकती है। तो वहीं अब इस बात को लेकर अनुभवी तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने दिया बड़ा बयान दिया है।
मिचेल स्टार्क ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि द गाबा टेस्ट मैच में तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद, स्टार्क ने ABC Sports के साथ चर्चा करते हुए कहा- उनका स्कोर 50/4 है, और हमारे पास उनसे कुछ अधिक मौके हैं। तो हां, निश्चित रूप से आप जानते हैं हैं टेस्ट मैच शुरू करने के लिए गेंदबाजी, बैक-टू-बैक टेस्ट के साथ इसमें एक बड़ी भूमिका निभाती है।
स्टार्क ने आगे कहा- विकेट पर अभी भी काफी कुछ है। मेरा मतलब कल का खेल तय करेगा कि क्या होगा। यदि हम गेंद को सही जगह पर फेंक सकते हैं और कुछ शुरुआती विकेट ले सकते हैं, तो स्पष्ट रूप से भारत के खिलाफ हमें फॉलोऑन का अतिरिक्त कार्ड मिलता है।
पंजाब किंग्स बनी दुनिया की सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली IPL टीम, आरसीबी को छोड़ा पीछे
IPL’s Clutch Players: टॉप 5 खिलाड़ी जिन्होंने दबाव में किया शानदार प्रदर्शन
आईसीसी ने पाकिस्तानी क्रिकेटर फखर जमां पर ठोका जुर्माना, पढ़ें बड़ी खबर
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर

