

Ashes 2025-26: बहुप्रतीक्षित एशेज सीरीज की शुरुआत आज 21 नवंबर से हो चुकी है। पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले में टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली इंग्लैंड के लिए यह फैसला बुरी तरह गलत साबित हुआ है।
ऑस्ट्रेलिया की कमाल की गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड की पहली मात्र 172 रनों पर सिमट गई है। मुकाबले में इंग्लिश बल्लेबाजों के पास अनुभवी तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की आग उगलती हुई गेंदों का कोई जबाव नहीं था। अपने पहले ही स्पैल में स्टार्क ने इंग्लैंड की पहली पारी की कमर उस समय तोड़ दी, जब टीम ने 43 रनों के स्कोर पर ही टाॅप ऑर्डर के अपने 3 विकेट गंवा दिए थे।
मिचेल स्टार्क ने झटके 7 विकेट
बता दें कि मुकाबले में मिचेल स्टार्क ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 12.5 ओवरों में 58 रन खर्च करते हुए 7 विकेट हासिल किए, और ऑस्ट्रेलिया को 172 रनों पर समेटने में मदद की।
पहले ओवर की आखिरी गेंद पर स्टार्क ने जैक क्राॅली को शून्य पर उस्मान ख्वाजा के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद बेन डकेट (21) और अनुभवी जो रूट (0) को भी स्टार्क ने पहले 10 ओवरों में ही आउट कर वापिस भेज दिया था। साथ ही स्टार्क ने बेन स्टोक्स (6), जेमी स्मिथ (33), गस एटकिंसन (1) और मार्क वुड (0) के विकेट हासिल किए।
स्टार्क के अलावा डेब्यू कर रहे ब्रेंडन डोगेट को 2 और कैमरन ग्रीन को 1 विकेट मिला। इंग्लैंड की ओर से पहले पारी में हैरी ब्रूक ने 61 गेंदों में 5 चौके व 1 छक्के की मदद से 52 रनों की टाॅप पारी खेली। देखने लायक बात होगी कि इसके बाद ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में कैसी बल्लेबाजी कर, कितने रनों की बढ़त हासिल करने में कामयाब रहती है?
स्टार्क ने एशेज में पूरे किए 100 विकेट
साथ ही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि स्टार्क ने जैसे ही मुकाबले में जो रूट का विकेट हासिल किया, तो उन्होंने एशेज सीरीज में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए। स्टार्क एशेज सीरीज में 100 विकेट लेने वाले दुनिया के कुल 21वें गेंदबाज और बाएं हाथ के पहले गेंदबाज बन गए हैं।
T20 World Cup 2026: अभिषेक नायर ने टीम इंडिया पर दिया बड़ा अपडेट, बोले- बदलाव सिर्फ फिटनेस के कारण होगा
IND vs SA: शतकों की हैट्रिक लगाएंगे विराट, कोहली को खूब रास आता है विशाखापत्तनम स्टेडियम, खुद ही देख लें आंकड़े
IND vs SA 2025: रविचंद्रन अश्विन ने बताया विराट कोहली के लगातार शतक लगाने पर उनके जोशीले जश्न का कारण
IND vs SA 2025, तीसरा वनडे: पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड व संभावित प्लेइंग 11 पर डालें एक नजर

