
Nathan Lyon (Image Credit- Twitter X)
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एडिलेड ओवल में जारी एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई अनुभवी स्पिनर नाथन लियोन ने इतिहास रच दिया है। बता दें कि अब लियोन ऑस्ट्रेलिया की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं।
लियोन से आगे अब सिर्फ महान शेन वाॅर्न ही हैं। साथ ही लियोन ने इससे पहले दूसरे नंबर पर मौजूद महान तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा (563) को पीछे धकेल दिया है। ऐसा करने के लिए लियोन को सिर्फ एक विकेट की जरूरत थी। खबर लिखे जाने तक लियोन के टेस्ट क्रिकेट में 564 विकेट हो गए हैं।
एडिलेड में जारी तीसरे टेस्ट मैच में लियोन ने बेन डकेट को क्लीन बोल्ड करने के साथ ही ये कीर्तिमान अपने नाम किया। दूसरी ओर, जैसे ही लियोन ने ग्लेन मैक्ग्रा के इस रिकाॅर्ड को अपने नाम किया, तो वह लाइव कमेंट्री कर रहे थे। इस दौरान मैक्ग्रा का रिएक्शन देखने लायक था, जिसमें उन्होंने मजाकिया तौर पर अपने पास रखी कुर्सी को फेंकने का प्रयास किया।
देखें ग्लेन मैक्ग्रा की यह वीडियो
Glenn McGrath’s reaction to Nathan Lyon passing him on the all-time Test wickets list was absolutely hilarious 🤣 #Ashes pic.twitter.com/1jTM06M8me
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 18, 2025
तीसरे टेस्ट में भी ऑस्ट्रेलिया ने कसा शिकंजा
दूसरी ओर, आपको इस टेस्ट मैच का हाल बताएं तो ऑस्ट्रेलिया ने खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड क्रिकेट टीम पर मजबूत शिकंजा कस लिया है। इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 371 रनों के जबाव में 46 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद पहली पारी में 6 विकेट के नुकसान पर कुल 160 रन बना लिए हैं। वह अभी भी पहली पारी के आधार पर 211 रनों से पीछे है।
टीम के स्टार बल्लेबाज जैक क्राॅली (9), बेन डकेट (29), ओली पोप (3), जो रूट (19) सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया की ओर से अभी तक वापसी कर रहे कप्तान पैट कमिंस ने तीन विकेट हासिल किए, तो नाथन लियोन को दो और कैमरन ग्रीन को एक विकेट मिला है।
SMAT 2025: फाइनल में झारखंड ने हरियाणा को 69 रनों से हराया, ईशान किशन ने ठोका शतक
SMAT Final: फाइनल में 45 गेंदों में शतक जड़ने के साथ ही ईशान किशन ने रच दिया इतिहास, बना डाले ये रिकाॅर्ड
लखनऊ T20I रद्द होने के बाद BCCI सर्दियों में होने वाले मैचों की शेड्यूलिंग पर कर सकती है चर्चा
पहली बार टी20 वर्ल्ड कप 2026 में जगह बनाने वाली इटली टीम से बाहर हुए जो बर्न्स, अंदरूनी विवाद से मचा बवाल

