
आगामी एशिया कप 2025 का क्रिकेट फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, 9 सितंबर से यूएई में शुरू होने वाले टूर्नामेंट से पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि यूएई में सितंबर महीने में होने वाली भीषण गर्मी के चलते 19 मैचों में से 18 मैचों के टाइमिंग में बदलाव किया गया है।
नए बदलाव के साथ अब जो मैच भारतीय समयनुसार 7.30 बजे शुरू होने थे, अब वे स्थानीय समयनुसार 6.30 बजे (भारतीय समनुसार रात 8 बजे) शुरू होंगे। ये सभी मैच यूएई दुबई इंटनेशनल क्रिकेट स्टेडियम और अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले जाएंगे।
टूर्नामेंट के मैचों की टाइमिंग में परिवर्तन का कारण गर्मी को माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि इन मैचों के दौरान स्टेडियम में तापमान 40 डिग्री रहने की संभावना है। इस वजह से सभी क्रिकेट बोर्ड ने आयोजकों व प्रसारणकर्ता से मैचों को थोड़ा देर से करने के लिए अनुरोध किया गया था, जिसे अब मान लिया गया है।
9 से 28 सितंबर के बीच खेले जाने वाले 19 में से 18 मैच रात 8 बजे शुरू होंगे, जबकि एक मैच जो यूएई और ओमान के बीच खेला जाएगा। यह पहले से तय समयनुसार आयोजित होगा, क्योंकि यह दिन का मैच है। 8 देशों के बीच खेले जाने वाले टूर्नामेंट में भारतीय क्रिकेट टीम अपने खिताब की रक्षा करती हुई नजर आएगी।
भारत-पाक के बीच हाईवोल्टेज मैच 14 सितंबर को
गौरतलब है कि इस बार एशिया कप को आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2026 को ध्यान में रखते हुए टी20 फाॅर्मेट में आयोजित किया जा रहा है। 8 टीमों को चार-चार के दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में भारत, यूएई, पाकिस्तान और ओमान हैं। तो वहीं, ग्रुप बी में पावरहाउस अफगानिस्तान, जायंट किलर बांग्लादेश, श्रीलंका और हांगकांग शामिल है।
पहला मैच अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच खेला जाएगा। तो वहीं, टीम इंडिया अपने खिताबी अभियान की शुरुआत 10 सितंबर, बुधवार को यूएई के खिलाफ होने वाले मैच से करेगी। इसके बाद 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित मुकाबला दुबई में खेला जाएगा।
जारी एशेज सीरीज के बीच ब्रेट ली का बड़ा दावा, कहा ‘मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण सबसे बेहतरीन’
‘यह एक अच्छा और काफी सफल कार्यकाल था’ वेस्टइंडीज टीम की कप्तानी को लेकर बोले रोवमैन पाॅवेल
IPL 2026: RCB के लिए हमेशा दिल में खास जगह रही है – देवदत्त पडिक्कल
IND vs SA: तीसरे टी20 मैच में हार्दिक पांड्या ने रचा इतिहास, अर्शदीप-बुमराह के साथ इस खास एलीट लिस्ट में हुए शामिल 

