
Mohammad Kaif (Image Credit- Twitter X)
आगामी एशिया कप 2025 के शुरू होने में अब कुछ ही समय बचा है। सभी टीमें मल्टीनेशन टूर्नामेंट के लिए अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देती हुई नजर आ रही हैं। इस बीच, पूर्व क्रिकेटर व जानकर टूर्नामेंट के लिए अपनी-अपनी टीम को चुनते हुए नजर आ रहे हैं। गौरतलब है कि एशिया कप की शुरुआत 9 सितंबर से हो रही है। भारत अपने खिताबी अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ दुबई में होने वाले मैच से करेगा।
तो वहीं, अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर व कमेंटेटर मोहम्मद कैफ ने भारतीय टीम का चयन एशिया कप के लिए किया है। कैफ की इस टीम में सबसे बड़ा चौंकाने वाला नाम शुभमन गिल का रहा, जिन्हें कैफ ने टीम में एक बैकअप ओपनर के तौर पर जगह दी।
मोहम्मद कैफ ने चुनी भारतीय टीम
बता दें कि एशिया कप को लेकर हाल में ही कैफ ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट की, जिसमें उन्होंने कहा- प्लेइंग इलेवन की बात करें तो अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन ओपनिंग करेंगे। तिलक वर्मा तीसरे नंबर पर होंगे, उनके बाद सूर्यकुमार यादव चौथे नंबर पर होंगे जो कप्तान होंगे।
अक्षर पटेल पाँचवें नंबर पर आएंगे और उप-कप्तान भी होंगे और उनके बाद हार्दिक पांड्या छठे नंबर पर होंगे। शिवम दुबे सातवें नंबर पर, वाशिंगटन सुंदर आठवें नंबर पर होंगे। कुलदीप यादव नौवें नंबर पर, अर्शदीप सिंह दसवें नंबर पर और जसप्रीत बुमराह ग्यारहवें नंबर पर होंगे।
कैफ ने आगे कहा – अगर मैं चार और नाम जोड़कर टीम की बात करूँ, तो शुभमन गिल बैकअप ओपनर होंगे और जितेश शर्मा बैकअप विकेटकीपर होंगे। बाकी दो खिलाड़ी वरुण चक्रवर्ती और मोहम्मद सिराज होंगे।
एशिया कप के लिए मोहम्मद कैफ की टीम इंडिया
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, जितेश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद सिराज।
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर
IPL में अनसोल्ड होने या रिटेन न किए जाने के बाद रिटायर हुए ये 5 बड़े खिलाड़ी
AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे
IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे

