
Mohammad Rizwan and Babar Azam (Image Credit- Twitter X)
एशिया कप के आगामी सीजन के शुरू होने से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। बता दें कि आज 17 अगस्त को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने 17 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। लेकिन इस टीम में पहली बार बाबर आजम को शामिल नहीं किया गया है, जो पिछले 8 सालों से हर एक एशिया कप में पाकिस्तानी टीम का हिस्सा रहे हैं।
बाबर के अलावा अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को भी मल्टीनेशन टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तानी टीम में जगह नहीं मिली है। इन दोनों अनुभवी खिलाड़ियों के बिना ही पाकिस्तान एशिया कप में खेलती हुई नजर आएगी, जो 9 सितंबर से शुरू यूएई में शुरू हो रहा है। आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2026 को ध्यान में रखते हुए इस बार एशिया कप को टी20 फाॅर्मेट में खेला जा रहा है।
गौरतलब है कि एशिया कप से पहले पाकिस्तान अपनी तैयारियों को मजबूत करने के लिए यूएई में यूएई और अफगानिस्तान के खिलाफ एक ट्राई सीरीज भी खेलती हुई नजर आएगी। तो वहीं, पीसीबी ने एशिया कप के साथ-साथ इस ट्राई सीरीज के लिए भी एक ही टीम का चयन किया है। सलमान अली आघा को टीम की कमान सौंपी गई है। तो वहीं, मोहम्मद हारिस को विकेटकीपर के तौर पर टीम में जगह मिली है।
बता दें कि पाकिस्तान एशिया कप में अपने पहले मैच में ओमान का सामना 12 सितंबर को करेगी। दोनों टीमों के बीच यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके अलावा पाकिस्तान का 14 सितंबर को चिरप्रतिद्वंद्वी भारत के साथ मैच दुबई में खेलेगी। ग्रुप ए में पाकिस्तान के अलावा भारत, ओमान व यूएई टीम शामिल हैं।
यूएई ट्राई सीरीज व एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम
सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन शाह अफरीदी और सुफयान मोकिम।
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर
IPL में अनसोल्ड होने या रिटेन न किए जाने के बाद रिटायर हुए ये 5 बड़े खिलाड़ी
AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे
IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे

